गुप्तकाशी से 3875 रुपये, फाटा से 2360 रुपये और सिरसी से रुपये 2340 होगा किराया
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : आगामी नौ अक्तूबर से केदारनाथ धाम के लिए हेलीकाप्टर की सर्विस शुरू होगी जबकि इससे पहले डीजीसीए की टीम केदारनाथ सहित हैलीपैड और अन्य आवश्यक सुविधाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगी। हेलीसेवा के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग https://heliservices.uk.gov.in/ से बुक किया जा सकता है।
गौरतलब हो कि कोरोना महामारी के चलते केदारनाथ धाम के लिए अभी तक हेलीसेवा प्रारंभ नहीं हो पाई थी। राज्य सरकार से अनुमति मिलने के बाद उकाडा ने चयनित ऑपरेटर को अब हेलीसेवा प्रारंभ करने की अनुमति प्रदान कर दी है। उकाडा द्वारा यात्रियों के लिए एसओपी भी जारी कर दी है।
इस यात्रा में गुप्तकाशी से 3875 रुपये, फाटा से 2360 रुपये और सिरसी से रुपये 2340 किराया रखा गया है। जबकि ऑनलाइन बुकिंग के लिए वेबसाइट https://heliservices.uk.gov.in पर जाकर कर सकते हैं। इस संबंध में उकाडा के सीईओ आशीष चौहान के अनुसार छह से आठ अक्तूबर के बीच डीजीसीए की टीम सभी हैलीपैड्स का निरीक्षण करेगी। इसके बाद डीजीसीए की अनुमति मिलने पर हवाई सेवा प्रारंभ कर दी जाएगी। नौ अक्तूबर से सेवाओं प्रारंभ करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग भी प्रारंभ कर दी गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक गुप्तकाशी से केदारनाथ हेली मार्ग पर Arrow Aircraft द्वारा सेवाएं दी जाएंगी , जबकि फाटा से केदारनाथ मार्ग पर Pawan Hans,Thumby Aviation,Pinnacle Air और Chipsan Aviation अपनी सेवाएं देगा। वहीं सिरसी से केदारनाथ मार्ग पर Kestrel Aviation,Himalayan Heli और Arrow Aircraft अपनी सेवाएं देंगे।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]