UTTARAKHAND

भट्ट की शादी में ‘हेलीकॉप्टर आतिथ्य’ बना चर्चा का विषय, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

भट्ट की शादी में ‘हेलीकॉप्टर आतिथ्य’ बना चर्चा का विषय, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

अनीता राजेंद्र जोशी

बाजपुर / काशीपुर, उत्तराखंड
प्रदेश में इस शुभ विवाह सीजन की सबसे चर्चित घटना न किसी सेलिब्रिटी या मंत्री की रही, बल्कि एक भट्ट से दूसरे भट्ट की बहन के विवाह समारोह की। वजह थी — खास मेहमान के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था।

भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य कमल भट्ट की बहन मयूरी भट्ट के विवाह समारोह में विशेष अतिथि के रूप में पहुंचने वाले भट्ट के लिए मेजबान परिवार ने हवाई यात्रा की विशेष व्यवस्था की।

कैसे शुरू हुआ मामला?
समारोह में शामिल होने के लिए दूरी अधिक होने के कारण मेजबान परिवार ने आने-जाने के लिए हेलीकॉप्टर का इंतजाम किया। यह सब सामान्य था, लेकिन जैसे ही फेसबुक पर भट्ट जी की विमान के साथ तस्वीर शेयर हुई, सोशल मीडिया पर शुरू हो गया “भट्ट भट्ट भट्ट” का ट्रेंड।

कुछ यूज़र्स ने हल्के-फुल्के अंदाज में तो कुछ ने राजनीतिक कटाक्ष के रूप में अपनी टिप्पणियाँ साझा कीं—
✍️ “कल तक साइकिल में चलने वाले भट्ट जी अब जहाज में उतरते नहीं!”
✍️ “भट्ट का बेटा बिजनेस क्या शुरू हुआ, अब वो जमीन वाले नहीं, आसमान वाले हो गए!”

भट्ट की सफाई
वायरल तस्वीरों और टिप्पणियों के बाद भट्ट ने कहा—
“यह हेलीकॉप्टर मेरा नहीं था, न ही किसी विमान कंपनी में मेरा या मेरे बेटे का कोई पार्टनरशिप है। यह तो मेजबान की तरफ से सम्मान स्वरूप की गई व्यवस्था थी।”

प्रदेश की बदलती तस्वीर?

कुछ लोगों ने इसे प्रदेश के बढ़ते सामाजिक और आर्थिक बदलाव से भी जोड़ा।
लोग लिख रहे हैं— “जहां शादी के कार्ड के साथ हवाई टिकट शामिल हो, समझ लेना चाहिए कि प्रदेश अब उड़ान भर रहा है!”

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »