UTTARAKHAND

गाड़ी पर गिरा भारी पत्थर, गाड़ी की पिछली सीट पर बैठे व्यक्ति की मौत

देहरादून। देहरादून निवासी डॉ मनोज सुन्द्रियाल देहराूदन से श्रीनगर की ओर जा रहे थे, तभी तोताघाटी के समीप एक पहाड़ से एक बड़ा भारी पत्थर उनकी गाड़ी संख्या यूके07डीई-2675 के ऊपर की छत फाड़ता हुआ गाड़ी के अंदर बैठे व्यक्ति को लील गया । डॉ सुन्द्रियाल गाड़ी के पिछली सीट पर बैठे हुए थे। ड्राइवर और अगली सीट पर बैठे व्यक्ति दोनों ठीक है। तभी आगे से आर्मी की गाड़ी आ रही थी। आर्मी वालों की मदद से गाड़ी का दरवाजा तोड़कर डॉ सुन्द्रियाल को बाहर निकाला गया। देहरादून की ओर से श्रीनगर जाते देहरादून निवासी जुयाल डेंटल क्लीनिक के प्रबंधक अवधेश जुयाल ने डॉ सुन्द्रियाल को अपनी गाड़ी से ऋषिकेश एम्स में ले जा रहे थे।

श्री जुयाल ने बताया कि 108 को कॉल किया गया लेकिन 108 समय पर नहीं पहुंच पायी। श्री जुयाल को 108 शिवपुरी के नजदीक दिखाई दी और उन्होंने शिवपुरी से डॉ सुन्द्रियाल को 108 में ऋषिकेश एम्स पहुंचाया। श्री जुयाल ने बताया की एम्बुलेंस में मरीज के लिए कोई सुविधा नहीं थी। श्री जुयाल भी एम्बुलेंस के साथ-साथ ऋषिकेश आये। जहां पर डॉ मनोज सुन्द्रियाल को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जुयाल डेंटल क्लीनिक के प्रबंधक अवधेश जुयाल ने यहां पर मानवता का एक अच्छा उदाहरण पेश किया। जब तक डॉ मनोज सुन्द्रियाल के घरवाले नहीं पहुंचे तब तक श्री जुयाल उनके साथ रहे।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »