HARIDWARUTTARAKHANDUttarakhand

गंगा में गाड़ी उतार कर हुड़दंग करना पड़ा भारी, हरिद्वार पुलिस ने सिखाया सबक, कार सीज

मां गंगा की मर्यादा बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी, उसकी मर्यादा से खिलवाड़, बर्दाश्त नहीं : एसएसपी

गंगा में गाड़ी उतार कर हुडदंग करना पड़ा भारी, हरिद्वार पुलिस ने सिखाया सबक, कार सीज

थार के टशन पर हरिद्वार पुलिस का एक्शन भारी

गंगा नदी में मैली गाड़ी धोने/चलाने वालों को हरिद्वार पुलिस ने सिखाया सबक, कार सीज

हरिद्वार : आपरेशन मर्यादा के तहत नीलधारा में कार धोने/चलाने पर मर्यादा भंग करने वाले 10 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए वाहन सीज कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक चौकी रोडीबेलवाला कोतवाली नगर पुलिस ने आपरेशन मर्यादा के तहत कार्रवाई करते हुए चण्डीचौक के पास नील धारा में हुडदंगियों द्वारा थार कार को नदी में बीचों बीच उतारकर सेल्फी लेकर शोर-शराबा कर मां गंगा की मर्यादा को भंग किया जा रहा था।

देहरादून: यहां सड़क दुर्घटना में दो युवकों की हुई मौत

इस पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस अधिनियम के तहत चालान करते हुये थार गाड़ी को चौकी लाकर सीज किया गया। सभी लोगों को चेतावनी दी गयी दी गयी कि देवभूमि मे आना है तो मर्यादा का पालन किया जाये।

Related Articles

Back to top button
Translate »