DEHRADUNHEALTH NEWSUTTARAKHAND

बड़ी ख़बर : स्वास्थ्य विभाग को मिले नए निदेशक, 4 अपर निदेशकों का हुआ निदेशक पद पर प्रमोशन

देहरादून। 27/11/2024

स्वास्थ्य विभाग को मिले नए निदेशक, 4 अपर निदेशकों का हुआ निदेशक पद पर प्रमोशन

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में एक के बाद एक चिकित्सकों की मांगों पर शासन अपनी मुहर लग रहा है। इसके साथ ही प्रमोशन का रास्ता भी साफ होता जा रहा है। उत्तराखण्ड पी०एम०एच०एस० संवर्ग के अन्तर्गत चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में कार्यरत 04 अपर निदेशकों का निदेशक पद पर प्रमोशन हुआ है। प्रमोशन पाने वालों में डा० नर सिंह गुंजियाल, डा० केशर सिह चौहान, डा० चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी डॉ० मनोज उप्रेती शामिल हैं। सभी चिकित्सकों को 144200-218200 लेवल-15 का वेतनमान मिलेगा।

स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने प्रमोशन पाकर निदेशक बनने वाले सभी चिकित्सकों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी से जनहित में पूरे मनोभाव से काम करने की अपील की। उन्होंने कहा नए निदेशकों के आने से विभागीय कार्यों को गति मिलेगी। स्वास्थ्य सचिव ने कहा शासन चिकित्सकों की हर न्यायोचित मांग के लिए गंभीर है और प्राथमिकता में उनका समाधान कर रहा है। हाल ही में प्रांतीय चिकित्सका संवर्ग के साथ ही दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात दी है। उन्होंने कहा चिकित्सकों की अन्य मांगों पर भी प्राथमिकता के आधार पर और सभी पहलुओं पर गंभीरता पूर्वक विचार कर किया जा रहा है। उन्होंने सभी चिकित्सकों से अपील करते हुए कहा कि वह पूरे मनोयोग व निष्ठा के साथ कार्य करते रहें, उनकी मांगों के समाधान और सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »