DEHRADUN

स्वास्थ्य विभाग:-देहरादून में आठ कंटेनमेंट जोन

देहरादून जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थम नहीं रही है। लगातार बड़ी संख्या में मरीजों मेें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो रही है। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग रणनीति में बदलाव कर रहा है। संक्रमण की दर बढ़ने पर विभाग अब कंटनेमेंट और माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने पर जोर दे रहा है। फिलहाल आठ कंटेनमेंट जोन बनाए जाने की संस्तुति की गई है। अस्पतालों को भी अतिरिक्त सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। 
पिछले कुछ दिन से जिले में कोरोना मरीजों की जो संख्या सामने आ रही है वह चिंता बढ़ाने वाली है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मान रहे हैं कि संक्रमण इसी तेजी से फैलता रहा तो इसके कम्यूनिटी ट्रांसमिशन से इनकार नहीं किया जा सकता है। बहुत जल्द यह कोरोना की तीसरी लहर के रूप में कम्यूनिटी में आ सकता है।
इसे देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार, जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज उप्रेती, जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. राजीव दीक्षित और पुलिस के अधिकारी समेत विभिन्न विशेषज्ञ लोगों से कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने की अपील कर रहे हैं।
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. राजीव दीक्षित ने बताया कि लूनिया मोहल्ला (यहां ओमीक्रोन संक्रमित मरीज मिला था), मसूरी में देव निकेतन(छह कोरोना मरीज), पशुलोक ऋषिकेश में कृष्णा गली नंबर दो (तीन संक्रमित), दून विहार जाखन (दो मरीज), सेलाकुई में निगम रोड (तीन मरीज), पीएनबी एन्कलेव (चार मरीज), अंसारी रोड बिंदाल पुल (दो मरीज), विस्थापित कॉलोनी सनसाइन अपार्टमेंट (दो मरीज) में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को संस्तुुति भेजी है। अभी जिले में छह कंटेनमेंट जोन बने हैं।

Related Articles

Back to top button
Translate »