HEALTH NEWS

उत्तराखंड के लिए अच्छी खबरः तीसरे दिन भी कोई संक्रमित रोगी नहीं मिला

अभी राज्य में 35 लोग कोरोना से संक्रमित मिला

55,631 लोग होम क्वारान्टाइन किए गए राज्यभर में

सबसे ज्यादा 18 मरीज देहरादून जिला में मिले 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

देहरादून। यह अच्छी बात है कि उत्तराखंड में शनिवार को भी किसी व्यक्ति के कोरोना से संक्रमित होने की खबर नहीं है। शनिवार को मिली 93 सैंपलों की रिपोर्ट में सभी नैगेटिव प्राप्त हुए। राज्य में अभी तक 35 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए। जबकि पांच मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। राज्य में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज 18 देहरादून में मिले, जबकि इसके बाद नैनीताल जिला में मरीजों की संख्या आठ है।

उत्तराखंड स्वास्थ्य सेवाएं के इंटीग्रेटेड डीजिज सर्विलांस प्रोग्राम (आईडीएसपी) के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अभी तक राज्यभर से 1705 लोगों के सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे जा चुके हैं, जिनमें 1340 की रिपोर्ट नैगेटिव प्राप्त हुई है। वहीं 330 सैंपलों की रिपोर्ट अभी प्राप्त नहीं हुई है।  कोविड-19 पर 11 अप्रैल 2020 का हेल्थ बुलेटिन

राज्यभर में 55,631 लोगों को होम क्वारान्टाइन किया गया है, जबकि 2693 लोग इंस्टीट्यूशनल क्वारान्टाइन हैं। 372 लोग अस्पतालों के आइसोलेशन वार्डों में हैं। अभी तक राज्य के देहरादून जिला में 18, नैनीताल जिला में आठ, ऊधमसिंह नगर जिला में चार, हरिद्वार में तीन तथा पौड़ी व अल्मोड़ा में एक-एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया।

 

 

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »