हरियाणा के यात्रियों की कार खाई में गिरी, तीन की मौत, एक घायल

गोपेश्वर । बदरीनाथ धाम के दर्शन करने के बाद लौट रहे रोहतक हरियाणा के यात्रियों की कार पिनौला में अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रोहतक हरियाणा के यात्री बदरीनाथ धाम के दर्शन करने के बाद बुधवार को घर लौट रहे थे। बदरीनाथ से वापस आते वक्त गोविंददघाट के निकट पिनौला में यात्रियों का डस्टर वाहन (यूके 16एयू-2633) अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा।
इस दुर्घटना में शोभन सिंह, गुड्डी देवी और सुखानी देवी सभी निवासी रोहतक हरियाणा की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि आनंद सिंह बिष्ट निवासी टिहरी गढ़वाल हाल निवासी दिल्ली घायल हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के साथ राहत बचाव कार्य किया।