COVID -19HARIDWARUTTARAKHAND
हरिद्वार कुंभ मेले में फर्जी जांच के आरोप पर स्वास्थ्य अधिकारी अरुण सिंह सेंगर का बयान
![](https://devbhoomimedia.com/wp-content/uploads/2021/06/E36VPmQXMAE52ki.jpg)
देवभूमि मीडिया ब्यूरो ।
हरिद्वार कुंभ मेला 2021 में फर्जी जांच के आरोप पर स्वास्थ्य अधिकारी अरुण सिंह सेंगर ने कहा की गलत डाटा दर्ज होने का संज्ञान लिया गया है, इसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद सामने आएंगे तथ्य और गलत डाटा डाला गया तो होगी कार्रवाई
कुंभ मेले में फर्जी टेस्टिंग के आरोपों पर हरिद्वार के सीएमओ एसके झा ने कहा की अभी टिप्पणी करना ठीक नहीं, इसकी जांच की जा रही है। अगर कोई गड़बड़ी हुई है तो जांच में होगा खुलासा।