Uttarakhand

UP से चार IAS अधिकारियों सहित 11 PCS अधिकारियों को आना होगा उत्तराखंड

DOPT की सख्ती और उप्र में स्थगन आदेश के ख़ारिज होने पर अधिकारी उत्तराखंड आने को मजबूर !

लखनऊ : उत्तरप्रदेश में उत्तराखंड जाने के खिलाफ न्यायालय के स्थगन आदेश को ढाल बनाकर नौकरी कर रहे चार आईएएस अधिकारियों सहित 11 पीसीएस अफसरों को अब हाईकोर्ट द्वारा उन्हें दिए गए स्थगन को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है, ऐसी परिस्थिति में अब इन अधिकारियों को यूपी छोड़कर उत्तराखंड आना होगा। गौरतलब हो कि हाईकोर्ट द्वारा उन्हें दिए गए स्थगन को कुछ दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट खारिज कर चुका है। और वहीँ केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकार की इच्छा पर इन अधिकारियों को उत्तराखंड भेजने का आदेश सही माना गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार के कार्मिक मंत्रालय ने इस संबंध में बुधवार को यूपी के मुख्य सचिव राजीव कुमार को पत्र लिखते हुए नाराजगी भी जताई है कि चार आईएएस अधिकारियों वर्ष 2010 बैच के आईएएस राजीव रौतेला, 2013 बैच के विजय कुमार यादव, उदयवीर सिंह यादव और दिव्य प्रकाश गिरी को तुरंत उत्तराखंड काडर के लिए कार्यमुक्त किया जाय।

उल्लेखनीय है कि राजीव रौतेला इस समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर में डीएम पद पर तैनात हैं।वहीँ इनके अलावा केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने 11 पीसीएस अधिकारियों योगेंद्र यादव, उदय राज सिंह, देव कृष्ण तिवारी, कृष्ण लाल, उमेश नारायण पांडेय, राजेंद्र कुमार, कर्मेंद्र सिंह, राजेंद्र प्रसाद यादव द्वितीय, सीताराम गुप्ता, शिव शंकर और चतुरभुज गुप्ता को भी उत्तराखंड भेजे जाने के निर्देश दिए हैं।मौका मिलेगा।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »