हरिद्वार : आपने स्कूटर और बाइक सवार बिना हेलमेट वालों का पुलिस द्वारा चालान किया जाना तो सुना होगा लेकिन यहाँ हरिद्वार पुलिस ने एक ऑटो रिक्शा वाले का अजीबो गरीब चालान काटा है जिसकी सोशल मीडिया पर खूब हंसाई हो रही है। उसने ऑटो रिक्शा चालक का चालान भी बिना हेलमेट पहनने के आरोप में कर दिया। सोशल मीडिया पर पुलिस के इस रवैये का मजाक बनाया जा रहा है।
वहीं, ऑटो रिक्शा चालक भी पुलिस की इस कार्रवाई से हैरान है। मामला बुधवार का है, लेकिन अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है । हालांकि, यातायात निरीक्षक ने इसे एक मानवीय भूल करार दिया है।लेकिन यह नहीं बताया की जिस पुलिस कर्मी ने ऑटो रिक्शा को बाइक या स्कूटर समझा उसका उन्होंने क्या किया है।
पिछले कई दिनों में डबल हेलमेट को लेकर पुलिस चालान काटकर जुर्माना वसूलने की ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। इसी उधेड़बुन में पुलिस के दिमाग में केवल हेलमेट का चालान ही है। इस तरह का एक वाकया बृहस्पतिवार को उस समय सामने आया जब ऑटो रिक्शा चालक का चालान पुलिस ने कागजात नहीं होने के आरोप में कर दिया।
इतना ही नहीं उस चालान पर पुलिस कर्मी ने यह भी लिख दिया कि चालक ने हेलमेट नहीं पहना था। ऑटो रिक्शा चालक ने चालान पर यह लिखा हुआ देखा तो वह भी हैरान रह गया। उसे इतना समझ आया कि उसका चालान हेलमेट नहीं पहनने के आरोप में किया गया है।
ये मामला सोशल मीडिया पर पहुंचा तो पुलिस की खूब किरकिरी हुई। हर कोई पुलिस की खिंचाई करता नजर आया। इधर, यातायात निरीक्षक हितेश कुमार का कहना है कि यह मानवीय भूल है। चालान संबंधित धारा में किया गया है।