RBI ने कहा 31 मार्च के बाद पुराने नोट होंगे चलन से बाहर
जिन सिक्कों पर रुपी का चिन्ह नहीं वे सिक्के भी पूरी तरह से हैं मान्य
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली : यदि आपके पास पुराने 100 , 10 या 5 रूपये के नोटों को यदि संभालकर रखा हुआ है तो जान लें ये सभी नोट आगामी 31 मार्च के बाद बेकार होने वाले हैं। RBI पहले ही इन नोटों की जगह नए नोट बाज़ारों में उतार चुकी है और वे चलन में भी हैं।
आरबीआई ने बताया कि 31 मार्च के बाद से पुराने 100, 10 और 5 रुपये के नोट चलन में नहीं होंगे। RBI से मिली जानकारी के अनुसार मार्च-अप्रैल के बाद ये सभी पुराने नोट बाजार से बाहर हो जाएंगे। आरबीआई के अधिकारी बी महेश की तरफ से यह जानकारी दी गई है।
लेकिन फिर भी आपको घबराने की कोई जरुरत नहीं लेकिन सतर्क रहने की जरुरत तो जरूर है, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया इन सभी 100,10 और 5 रुपये पुराने नोटों को वापस लेने की योजना पर काम कर रही है,ताकि पिछले बार के नॉट बंदी के दौरान की तरह आप लोगों के सामने उस तरह की कोई परेशानी सामने न आए।
आरबीआई के अधिकारी असिस्टेंट जनरल मैनेजर बी महेश ने बताया कि 100, 10 और 5 रुपये पुराने नोट चलन से बाहर हो हो रहे हैं रिजर्व बैंक मार्च-अप्रैल में इन्हें वापस लेने की योजना बना रहा है। हालांकि 100, 10 रुपये के नए नोट पहले से ही सर्कुलेशन में हैं।
हालांकि बाजार में 100 रुपये का नया नोट पहले से ही सर्कुलेशन में है। इसे आरबीआई ने 2019 में जारी किया था। आप जानते हैं 500 और 1000 के नोटों को अचानक बंद कर देने से लोगों अफरातफरी मच गई थी और इससे उन्हें बहुत परेशानी झेलनी पड़ी थी। लेकिन 100 रुपये का नया नोट बाजार में पूरी तरह से चलन में है तो अब केवल 100 के पुराने नोट को ही चलन से बाहर किया जा रहा है।
वहीं आरबीआई ने 10 रुपये के सिक्कों को लेकर किसी भी तरह की अफवाह से बचने की सलाह देते हुए बताया कि 10 के सिक्के पूरी तरह से मान्य हैं। जबकि कभी कभी जिन सिक्कों पर रुपी का चिन्ह नहीं होता तो उस सिक्के को दुकानदार लेने से मना कर देता है। लेकिन आरबीआई ने साफ कहा कि इस तरह के सिक्के भी पूरी तरह मान्य रहेंगे।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !