CAPITAL

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने किया लाल तप्पड़ फ्लाईओवर का निरीक्षण

31 जनवरी तक फ्लाई ओवर का पूर्ण हो जायेंगे सभी कार्य

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

देहरादून : मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार रविवार सुबह जब देहरादून से हरिद्वार से हरिद्वार के लिए रवाना हुए तो उन्होंने इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग, सहित राजमार्ग पर निर्माणाधीन फ्लाई ओवर पुलों का निरीक्षण भी औचक निरीक्षण किया। इस दौरान साथ मौजूद राष्ट्रीय राज मार्ग और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को उन्होंने आवश्यक निर्देश दिए।

रविवार सुबह जैसे ही उनका काफिला लच्छीवाला ओवरब्रिज से भानियावाला बाईपास मार्ग से होते हुए हरिद्वार की तरफ गया उन्होंने वाहन से नेशनल हाईवे में सड़क और पुलों के चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।

इतना ही नहीं उन्होंने कुछ जगह तो अपने वाहन को रोककर निर्माण कार्यों को देखा। वे हरिद्वार तक इसी तरह निरीक्षण करेंगे ऐसा उनके साथ मौजूद अधिकारियों ने कहा है ।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लाल तप्पङ फ्लाईओवर का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने वहां अधिकारियों और कर्मचारियों से जानकारी ली कि कब तक फ्लाई ओवर का काम पूरा हो जाएगा। वहीं मुख्यमंत्री को बताया गया कि इस साल 31 जनवरी तक फ्लाई ओवर का कार्य पूर्ण हो जाएगा।

दरअसल लाल तप्पङ फ्लाईओवर देहरादून हरिद्वार के हाईवे पर स्थित है और इस फ्लाईओवर के बनने के बाद देहरादून हरिद्वार की दूरी और कम हो जाएगी। दूसरी सबसे महत्वपूर्ण बात लाल तप्पड़ इलाका एक तरह का एलीफेंट कॉरिडोर भी है क्योंकि अक्सर जब फ्लाईओवर नहीं था तो इस रास्ते सुबह और शाम एलीफेंट का मूवमेंट रहा करता है जिससे न सिर्फ वन्यजीवों बल्कि इंसानों की भी जान को खतरा रहा करता था। अब ऐसे में लाल तप्पङ फ्लाईओवर बनने से वन्यजीवों के लिए रास्ता भी सुरक्षित हो जाएगा और आने जाने वाले वाहनों के लिए भी सुरक्षित रहेगा।

Related Articles

Back to top button
Translate »