HARIDWARUTTARAKHANDUttarakhand
हरिद्वार : 11.16 ग्राम स्मेक बेचते अभियुक्त गिरफ़्तार
हरिद्वार : एंटी नारकोटिक टीम द्वारा आज दिनांक १३.६.२०२३ को रोड़ी बेल वाला इलाक़े से अजेय कुमार निवासी कनखल हरिद्वार को मुखबिर ख़ास की सूचना के द्वारा 11.16 ग्राम स्मेक बेचते हुए गिरफ़्तार किया गया।
इस दौरान टीम में हेड कांस्टेबल कुश कुमार, कांस्टेबल रंगमोहन, कांस्टेबल प्रदीप बिष्ट, कांस्टेबल नरेश कुमार उपस्थित रहे।