UTTARAKHAND

हरेला पर्व पर 16 जुलाई को वृहद स्तर पर पौधारोपण

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिवालय में हरेला पर्व पर पौधारोपण के संबंध में बैठक की

हरेला पर्व पर संबंधित जिलों के मंत्री अपने-अपने जिलों में पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे

जुलाई माह में वन विभाग व्यापक स्तर पर पौधारोपण करेगाः मुख्यमंत्री 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिवालय में हरेला पर्व पर पौधारोपण के संबंध में बैठक में कहा कि हरेला पर्व पर 16 जुलाई को वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जाएगा। कोविड- 19 के कारण पौधारोपण के स्वरूप में परिवर्तन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस बार ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक संख्या में पौधारोपण किया जाएगा। सामाजिक दूरी का पालन करते हुए जिला मुख्यालयों में भी पौधारोपण करेंगे। हरेला पर्व पर संबंधित जिलों के मंत्री अपने-अपने जिलों में पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। 
मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि हरेला पर्व उत्तराखंड की सांस्कृतिक परम्परा का प्रतीक है। यह पर्व प्रकृति प्रेम तथा पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है। जुलाई माह में वन विभाग व्यापक स्तर पर पौधारोपण करेगा। इस अवसर पर वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, प्रमुख सचिव आनन्द वर्द्धन, प्रमुख वन संरक्षक  जयराज, अपर सचिव उदयराज आदि उपस्थित रहे।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »