UTTARAKHAND

मण्डल शाखा विस्तार में स्वयंसेवकों द्वारा हुआ हनुमान चालीसा का पाठ

  कोरोना काल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की परिवार प्रबोधन गतिविधि द्वारा समाज का मनोबल,उत्साह व धैर्य बनाए रखने एवं नकारात्मकता को दूर करने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ उसत्साहवर्धन में काफी सहायक सिद्ध हुआ था।
कमल किशोर डुकलान
देवभूमि मीडिया ब्योरो। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सांगठनिक जिला रुड़की द्वारा पिछले 5 दिसम्बर से 15 दिसम्बर,2021 तक चलने वाले मण्डल शाखा विस्तार योजना के तहत डण्ढेरी शाखा के बाल स्वयंसेवकों एवं ग्राम वासियों द्वारा हनुमान चालीसा पाठ का वाचन किया गया।

बेलड़ा खण्ड के बौद्धिक शिक्षण प्रमुख एवं मण्डल कार्य विस्तार के दस दिवसीय विस्तार श्री कमल किशोर डुकलान ने स्वयंसेवकों एवं ग्रामवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हनुमान जी सभी देवताओं में सर्वशाक्तिमान एक ऐसे श्रेष्ठ देवता हैं जिनके स्मरण से ही शरीर और मन से संकट दूर होने सुरु हो जाते हैं।
 पिछले कोरोना काल में हमने देखा होगा कि समाज का हर प्राणी कोरोना के दंश से पीड़ित था और समाज में इस वैश्विक महामारी के कारण एक भय का वातावरण बना हुआ था। ऐसे संकटकालीन समय में जब शासन-प्रशासन एवं सामाजिक संस्थाएं अपने-अपने स्तर पर देश और समाज की हर संभव पीड़ितों की मदद का प्रयास कर रहे थी तब समाज का मनोबल,उत्साह व धैर्य बनाए रखने तथा समाज में व्याप्त संशय के वातावरण को दूर करने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की परिवार प्रबोधन गतिविधि द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ कर समाज में ब्याप्त भय,संशय एवं नकारात्मक भाव को दूर करने में श्री हनुमान चालीसा का पाठ काफी सहायक सिद्ध हुआ था। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समाज के हर संकट में समाज के साथ कदम से कदम मिलाकर साथ खड़ा रहता है।

 

श्री हनुमान चालीसा पाठ के आयोजन में शाखा के स्वयंसेवकों के साथ शिवम् सैनी,अभिनव प्रजापति,राजन प्रजापति,आशीष सैनी,ब्रजपाल सैनी,अजय सैनी,सिमला देवी,यशपाल भगत जी, अभिषेक सैनी,अभिजीत सैनी,कार्तिक सैनी आदि ने सहयोग किया।

Related Articles

Back to top button
Translate »