HEALTH NEWS
हंस फाउंडेशन ने पौड़ी जिले के दूरस्थ क्षेत्र जोगीमणी के ग्रामीणों को दिया स्वास्थ्य सेवाओं का उपहार


पौड़ी गढ़वाल : बीरोंखाल ब्लॉक के जोगीमणी क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए रविवार का दिन खास रहा। मौका था ‘द हंस फाउंडेशन जनरल अस्पताल सतपुली’ एवं माताश्री मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज जी के आशीष से राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय जोगीमणी में एक माह तक चलने वाले नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ।
जोगीमणी में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच सेवाओं के शुभारंभ के लिए विशेष तौर पर थलीसैंण से पहुंचे तहसीलदार राजेंद्र प्रसाद मंमगाई ने जोगीमणी में निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए हंस फाउंडेशन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह हम सबके लिए सौभाग्य की बात हैं कि माताश्री मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज का आशीष हमारे क्षेत्र की जनता को मिल रहा है। मुझे पूरी उम्मीद हैं कि माता मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज के आशीष इस निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर से जोगीमणी क्षेत्र के हजारों ग्रामीणों के जीवन में नया सवेरा होगा।
श्रीमती बलूनी ने जोगीमणी में हंस फाउंडेशन के सौजन्य से लगाए गए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर के उद्धघाटन के मौके पर आए सभी अतिथियों,हंस फाउंडेशन के डाक्टर,कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों का आभार व्यक्त करते हुए ग्रामीणों से अपील की कि आप लोगों ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस शिविर में आएं और निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाए।Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.