DEHRADUN

हंस फाउंडेशन ने बाँटी ग्रामीणों को सुरक्षा किट

विकासनगर। हंस फाउंडेशन ने जौनसार बावर के कई गांवों में सुरक्षा किट बांटी। भोले महाराज और माता मंगला के दिशा निर्देश पर फाउंडेशन से जुड़े पंडित मुन्ना लाल नौटियाल ने खत फरटाड़ और लखवाड़ के लोहारी, थात कॉलोनी, सिगोटा, डियूडीलानी, बागी, विहार, गास्की, पिनगिरी, बडेत, गडोग, सकरौल, चुणोऊ, ठलीन आदि गांवों में ग्रामीणों को मास्क, सेनेटाइजर, ग्लब्स, थर्मामीटर, आक्सीमीटर, फिनायल से लैस सुरक्षा किट बांटी।

उन्होंने ग्रामीणों को संक्रमण से बचाव के प्रति जागरूक भी किया। साथ ही, भविष्य में भी हंस फाउंडेशन के सहयोग से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इस मौके पर रमेश नौटियाल, शूरवीर सिंह, कृपाराम नौटियाल, गीता तोमर, प्रदीप तोमर, गोवर्धन तोमर, सुनील तोमर आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
Translate »