मशीन में दो पैडल हैं, जिनसे आवश्यकता के अनुसार पानी एवं साबुन का इस्तेमाल किया जा सकता है
यह हैंडवाश मशीन सार्वजनिक स्थलों के लिए कारगर साबित होगीः मुख्यमंत्री
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के समक्ष शुक्रवार को वैज्ञानिक शाबिर अहमद ने मैकेनाइज्ड हैंड वॉश मशीन का डेमो दिया। उन्होंने कहा कि यह मशीन कोविड-19 के दृष्टिगत बहुत उपयोगी साबित हो सकती है।
Contents
उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि इस मशीन से नल एवं साबुन को छुए बिना हाथ धोए जा सकते हैं। इस मशीन में पानी एवं साबुन का कंट्रोल पैरों से किया जाता है। मशीन में दो पैडल हैं, जिनसे आवश्यकतानुसार पानी एवं साबुन का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी औसतन लागत लगभग 9,500 रुपये है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हैंडवाश मशीन सार्वजनिक स्थलों के लिए कारगर साबित होगी। कोविड-19 पर नियंत्रण में भी यह मशीन उपयोगी सिद्ध होगी।