NATIONALUTTARAKHAND

बनभूलपुरा में गुलाब का फूल देकर बच्चे ने किया डीएम का स्वागत

जिलाधिकारी और एसएसपी ने कर्फ्यूग्रस्त बनभूलपुरा क्षेत्र का निरीक्षण किया

क्षेत्र के निवासियों ने अधिकारियों और कर्मचारियों पर फूलों की वर्षा की 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

डीएम साब! आप ही बताओ, क्या यही है सोशल डिस्टेंसिंग

हम कुछ नहीं कह रहे हैं। हमें केवल इतना मालूम है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखना है। हमने प्रधानमंत्री जी से लेकर मुख्यमंत्री जी और आपकी भी बातों को भी पढ़ा है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए।

सोशल डिस्टेंसिंग का मतलब कम से कम एक मीटर की दूरी तो होनी चाहिए। पर डीएम साहब, आज आपने कर्फ्यूग्रस्त बनभूलपुरा का निरीक्षण किया। आपके निरीक्षण के कुछ फोटोग्राफ सरकार के  मीडिया तंत्र से हमें प्राप्त हुए। हम उन फोटो को लगा रहे हैं, बिना किसी टिप्पणी के। आप बताएं कि क्या यह सोशल डिस्टेंसिंग है ?

हल्द्वानी। जिलाधिकारी सविन बंसल ने शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा के साथ कर्फ्यूग्रस्त बनभूलपुरा इलाके का निरीक्षण करके व्यवस्थाओं को देखा। लाइन नम्बर-आठ में लोगों ने जिलाधिकारी और उनके साथ चल रहे अधिकारियों, कर्मचारियों पर घरों से फूलों की वर्षा की। लाइन नम्बर-17 में घर की दहलीज पर आकर छोटे बच्चे हैदर ने जिलाधिकारी को गुलाब का फूल देकर उनका स्वागत किया।

जिलाधिकारी बंसल ने खाद्यान्न किट तथा सैनेटाइजर कार्य, गैस वितरण आदि का निरीक्षण किया और कार्यों की समीक्षा की। डीएंम बनभूलपुरा क्षेत्र में व्यवस्थाओं से संतुष्ट दिखे और उन्होंने अफसरों व कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाया। जिलाधिकारी ने पीपीई किट से लैस स्वास्थ्य कार्मिकों से मुलाकात की और उनके कार्यो की जानकारियां लेते हुए उत्साहवर्धन किया। नगर निगम की ओर से सैनेटाजेशन व सफाई कार्य कर रहे पर्यावरण मित्रों की हौसला अफजाई की और उनसे अपना ख्याल रखने को कहा।

जिलाधिकारी ने ड्यूटी पर लगे सभी अधिकारियों से कहा कि जनता की मांग पर बनभूलपुरा क्षेत्र में रोस्टर के अनुसार वार्डवार सस्ते गल्ले की दुकानें खोली जाएंगी, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य रूप से किया जाए। सीएमओ डॉ. भारती राणा को निर्देशित किया कि यदि बाहर से दवा खरीदकर भी मरीजों को उपलब्ध करानी पड़े तो उपलब्ध कराई जाएं। आशा व एएनएम जरूरतमंद लोगों को दवा वितरित कर रही हैं। क्षेत्र में मेडिकल मोबाइल वाहन लगा दिया गया है, जो प्रत्येक वार्ड में राउंड लगाएगा।

जिलाधिकारी ने बताया कि स्थानीय मेेडिकल स्टोर सेक्टर मजिस्ट्रेट की संस्तुति पर दोपहर एक बजे के बाद भी खोले जाएंगे। जनरल स्टोर व राशन की दुकानें सामान की आपूर्ति जनता को उनकी मांग पर होम डिलीवरी करेंगी। आपूर्ति विभाग से जो राशन की किट वितरित की जा रही है, उसके लिए लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए।

डीएम बंसल ने लोगों की दिक्कत समझते हुए यह निर्णय लिया है कि बनभूलपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में 24 घंटे कार्य करने वाली पैथलैब खोली जाएगी। इस संबंध में सीएमओ को निर्देश दिए गए हैं। ड्यूटी पर तैनात आरएएफ तथा पुलिस फोर्स से कहा कि उनकी ड्यूटी सराहनीय है। आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त पैरामिल्ट्री फोर्स की व्यवस्था की जाएगी।

जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय जनता से अपील की कि कर्फ्यू के दौरान घरों से बाहर कतई ना निकलें। कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कर्फ्यू के दौरान हमारी भरसक कोशिश है कि हम यहां के बाशिंदों को हर आवश्यक चीजें उनके दरवाजे तक मुहैया कराएंगे।

 

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »