UttarakhandUTTARAKHAND

हल्द्वानी : सड़क हादसे में एच एम के छात्र की मौत, दूसरा छात्र घायल

हल्दूचौड़ में देर रात बीच सड़क पर आम्रपाली कालेज के दो छात्र लहूलुहान अवस्था में मिले। अस्पताल पहुंचाने पर एक की मौत हो गई है। दूसरा छात्र गंभीर रूप से घायल है। जिसका एसटीएच में उपचार चल रहा है। तल्लीताल भीमताल निवासी 22 वर्षीय मानस शाह पुत्र हरीश चंद्र शाह हल्द्वानी में कमरा किराए पर लेकर रहता था।

उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संगठन शाखा अनुरक्षण खंड देहरादून की आवश्यक बैठक संपन्न, पढ़िए मांगे

वह आम्रपाली कालेज में होटल मैनेजमेंट कर रहा था और थर्ड ईयर का छात्र था। पुलिस के अनुसार बुधवार की देर रात मानस अपने दोस्त पंकज निवासी बेरीनाग के साथ बाइक पर हल्दूचौड़ गया था। देर रात दोनों सड़क पर लहूलुहान मिले। आसपास के लोगों ने उन्हें बेस अस्पताल भेजा।

उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संगठन शाखा अनुरक्षण खंड देहरादून की आवश्यक बैठक संपन्न, पढ़िए मांगे

डाक्टर ने मानस को मृत घोषित कर दिया। पंकज भौर्याल की हालत नाजुक होने पर उसे डा. सुशीला तिवारी अस्पताल में रेफर किया गया है। पुलिस मौत को दुर्घटना मान रही है। मानस घर का इकलौता बेटा था।

Related Articles

Back to top button
Translate »