DEHRADUN

आरएसएस का नवसंवत्सर के स्वागत में भव्य पथ संचलन

देहरादून : नव संवत्सर के स्वागत में रविवार को आरएसएस की महानगर इकाई ने भव्य पथ संचलन किया। पथ संचलन में शामिल स्वयं सेवकों का जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया, साथ ही नए साल में स्वयं सेवकों को कई नई जिम्मेदारियां दी गई।

रविवार शाम को हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का एकत्रीकरण हुआ। यहां ध्वजरोहण के साथ ही गणवेश में पहुंचे स्वयं सेवकों को नई जिम्मेदारियां दी गई। अनिल नंदा ने महानगर में 10 की जगह 17 नए नगर और उनमें स्वयं सेवकों की जिम्मेदारी की घोषणा की, साथ ही तीन की जगह देहरादून के पांच भाग बनाने का भी ऐलान किया। इस मौके पर विश्व संवाद केंद्र के निदेशक विजय ने आरएसएस की स्थापना, संघ के उद्देश्य के साथ ही मौजूदा परिदृश्य और भविष्य की चुनौतियां पर विचार रखे। इसके बाद बैंड बाजे और झांकी के साथ भव्य पथ संचलन किया गया, जिसमें पांच सौ से ज्यादा स्वयं सेवक शामिल हुए। सहारनपुर चौक, आढ़त बाजार, दर्शनी गेट, पलटन बाजार, घंटाघर, मोती बाजार, झंडा बाजार समेत कई जगह पुष्प वर्षा के साथ पथ संचलन का स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में प्रांत प्रचारक युद्दवीर, महानगर संघचालक गोपाल कृष्ण मित्तल, शशिकांत दीक्षित, गोपाल कृष्ण मित्तल, लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल, सुरेंद्र मित्तल, विशाल जिंदल, हिमांशु अग्रवाल, अनिल नंदा, नीरज, प्रवीन,आनंद रावत, महेंद्र, विजय, कुलदीप स्वेडिया, प्रवीन जैन, सुधीर, महेश पांडे, पुनीत मित्तल, सचिन गुप्ता, विकास वर्मा, बलजीत सोनी,सुरेंद्र,आदित्य चौहान,अंशुल चावला, शुभम सेमल्टी समेत अन्य मोजूद रहे। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, विधायक उमेश शर्मा काऊ और खजानदास भी पहुंचे। उमेश शर्मा काऊ पूरे गणवेश में दंड के साथ पहुंचे थे।

हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज से शुरू हुआ पथ संचलन पांच किमी. लंबा रहा पथ संचलन सहारनपुर रोड भूसा स्टोर से सहारनपुर चौक, आढ़त बाजार, दर्शनी गेट, पलटन बाजार, डिस्पेंसरी रोड, दर्शनलाल चौक, घंटाघर, पलटन बाजार, मोती बाजार, सब्जीमंडी,झंडा बाजार से सहारनपुर चौक होते हुए कांवली रोड से वापस स्कूल तक हुआ।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »