NATIONAL
सरकार ने डिस्टिलरी व चीनी मिलों को हैंड सैनिटाइजर्स का अधिकतम उत्पादन करने को कहा

100 डिस्टिलरीऔर 500 से ज्यादा विनिर्माताओं को हैंड सैनिटाइजर्स का उत्पादन करने की अनुमति
हैंड सैनिटाइज़र्स की खुदरा कीमत 200 मिली लीटर की बोतल 100 रुपये से अधिक नहीं होगी
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली। नोवेल कोरोना वायरस से निपटने के लिए सैनिटाइज़र्स की मांग दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। सरकार ने अधिकारियों को हैंड सैनिटाइज़र्स के निर्माताओं को इथेनॉल व ईएनए की आपूर्ति में सभी अड़चनों को दूर करने तथा हैंड सैनिटाइज़र्स बनाने के इच्छुक डिस्टिलरी सहित आवेदकों को अनुमति व लाइसेंस देने की सलाह दी गई है।
केंद्र सरकार ने आबकारी आयुक्तों, गन्ना आयुक्तों,ड्रग कंट्रोलर्स के साथ-साथ विभिन्न राज्यों के जिला कलेक्टरों सहित राज्य सरकार के अधिकारियों को इस संबंध में आदेशित किया है।साथ ही, हैंड सैनिटाइज़र्स का थोक में उत्पादन करने में समर्थ डिस्टिलरी व चीनी मिलों को भी हैंड सैनिटाइज़र्स बनाने के लिए प्रेरित किया गया है। अधिकतम उत्पादन करने के लिए इन विनिर्माताओं को तीन पारियों में काम करने के लिए भी कहा गया है।