UTTARAKHAND
दिल्ली लॉकडाउन में फंसे उत्तराखंड के लोगों को भेजा उनके गाँव
सांसद अजय भट्ट ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ व सीएम त्रिवेंद्र का जताया आभार
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
सांसद श्री अजय भट्ट ने अपनी पूरी सांसद निधि ही कोरोना के बचाव में इस्तेमाल करने को कहा
नैनीताल के सांसद श्री अजय भट्ट ने अपनी पूरी सांसद निधि ही कोरोना के बचाव में इस्तेमाल करने के लिए जिला अधिकारी को कहा है।
पूर्व भाजपा अध्यक्ष और नैनीताल के सांसद श्री अजय भट्ट ने जिला अधिकारी नैनीताल और जिला अधिकारी ऊधमसिंह नगर को पत्र लिखकर कहा है कि इस समय पूरे देश में कोरोना कोविड 19 वायरस के कारण 21 दिन तक लाकडाउन है और यह एक राष्ट्रीय आपदा बन गया है।
सांसद ने लिखा कि मेरे संसदीय क्षेत्र में कोरोना के उपचार, बचाव बादि के लिए जो भी दवाई, सैनिटाइजर, दस्ताने, गाउन, मास्क आदि के लिए जितना भी पैसा चाहिए मेरी सांसद निधि से तुरंत रिलीज कर लें। सांसद श्री भट्ट ने लिखा कि आवश्यकता पड़े तो मेरी पूरी निधि ही कोरोना संक्रमण से क्षेत्रवासियों की रक्षा के लिए अवमुक्त कर लें।