NATIONAL
विज्ञान प्रगतिशील है और समाज को वैज्ञानिक सोच को जगाने की आवश्यकता : संजीव चोपड़ा

14वीं प्रादेशिक विज्ञान कांग्रेस का युवा वैज्ञानिकों के सम्मान के साथ समापन
शोधार्थियों को अपनी वैज्ञानिक चेतना को जागाने के लिए इस मंच का करना चाहिए इस्तेमाल
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
डॉ. अजित पाठक को मिला ’’विशिष्ट साइंस कम्यूनिकेटर’’ अवार्ड
14वीं राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी कांग्रेस -2.2. के समापन सत्र पर यूकॉस्ट द्वारा विज्ञान संचार के क्षेत्र में डॉ अजित पाठक, राष्ट्रीय अध्यक्ष पब्लिक रिलेषन सोसाइटी ऑफ इण्डिया को ’’विशिष्ठसाइंस कम्यूनिकेटर’’ अवार्ड द्वारा नवाजा गया। यह पुरस्कार उन्हें संयुक्त रूप से डॉ. संजीव चोपड़ा, निदेशक, डॉ. अंजन रे, निदेशक, आई.आईपी, देहरादून, डॉ ए. ए. माओ, निदेशक, इण्डिया, डॉ. कैलाश चन्द्र, निदेशक, जूलोजिकल सर्वे ऑफ इण्डिया, डॉ. आर.एस. रावल, निदेशक, गोविन्द वल्लभ पन्त संस्थान, अल्मोड़ा, डॉ. हेमचन्द्र, कुलपति, एच.एन.बी. उत्तराखण्ड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय, डॉ. राजेन्द्र डोभाल, निदेशक , यूकॉस्ट ने दिया। इस अवसर पर पी.आर एस आई, देहरादून चेप्टर से अमित पोखरियाल, अध्यक्ष, अनिल सती, सचिव, सुरेश भट्ट, कोषाध्यक्ष, राकेश डोभाल, संयुक्त सचिव, सुधाकर भट्ट, अजय डबराल, महेश खंखरियाल एवं विनित मौजूद थे।


डॉ. अंजन रे, निदेशक, आई.आईपी, देहरादून ने प्लास्टिक जनित कूड़ा, उपयोग किये गये खाद्य तेल से बायोफ्यूल बना रहे है। डॉ ए.ए. माओ, निदेशक, बोटेनिकल सर्वे ऑफ इण्डिया, डॉ. कैलाश चन्द्र, निदेशक, जूलोजिकल सर्वे ऑफ इण्डिया, डॉ. आर.एस. रावल, निदेशक, गोविन्द वल्लभ पन्त संस्थान, अल्मोड़ा, डॉ. हेमचन्द्र, कुलपति, एच.एन.बी. उत्तराखण्ड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय ने भी अपने विचार रखे।
डॉ. राजेन्द्र डोभाल महानिदेशक, उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, (यूकॉस्ट) ने समापन समारोह में कहा कि 14वीं प्रादेशिक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी कांग्रेस में 16 विषयों के प्रस्तुत मौखिक एवं पोस्टर शोध पत्रों को अन्य राज्यों से आये राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञों द्वारा परखने के बाद कुल 55 युवा वैज्ञानिकों को पुरस्कृत करने की संस्तुति दी।


