UTTARAKHAND

सरकार खरीदेगी दो हेलीकॉप्टर : आपदा और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए होगा उपयोग

उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में हुआ महत्वपूर्ण फैसला
हेली कंपनियों को अब लैंडिंग और पार्किंग के लिए मिलेगी ऑनलाइन अनुमति

देवभूमि मीडिया
देहरादून : आपदा प्रबंधन और पर्वतीय क्षेत्रों में आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं के लिए राज्य सरकार दो हेलीकॉप्टर खरीदेगी। इसमें एक डबल इंजन और एक सिंगल इंजन का होगा। वहीं, अब हेली कंपनियों के लिए हेलीकाप्टर की लैंडिंग और पार्किंग की अनुमति प्रक्रिया को सरलीकरण की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इसके लिए अब कंपनियों को लैंडिंग और पार्किंग के लिए जिला प्रशासन से अनुमति नहीं लेनी पड़ेगी। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण की ओर से अब ऑनलाइन आवेदन करने पर ही तुरंत अनुमति दे दी जाएगी।
शुक्रवार को सीएम आवास में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) की बोर्ड बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में मुख्यमंत्री ने हेलीकाप्टरों की लैंडिंग और पार्किंग की अनुमति के लिए बने ऑनलाइन साफ्टवेयर का शुभारंभ किया। इससे सिविल एविएशन कंपनियों को अनुमति लेने में आसानी होगी। कंपनियों को हेलीकाप्टर की लैंडिंग के लिए जिला प्रशासन से अनुमति नहीं पड़ेगी। ऑनलाइन शुल्क जमा कर यूकाडा की ओर से लैंडिंग व पार्किंग की अनुमति दे दी जाएगी। इसकी सूचना जिला अधिकारियों को भी दी जाएगी। 
बैठक में आपदा प्रबंधन और हेली एंबुलेंस सेवाओं के लिए डबल और सिंगल इंजन के दो हेलीकाप्टर खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। वहीं, यूकाडा के वाणिज्य कार्यों के लिए एक कंपनी का गठन करने का निर्णय लिया गया। सहस्त्रधारा स्थित हेली ड्रोम का सौंदर्यीकरण करने की स्वीकृति भी दी गई।
बैठक में मुख्य सचिव ओम प्रकाश, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, सचिव सचिन कुर्वे, दिलीप जावलकर, सौजन्या, यूकाडा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष चौहान समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
Translate »