खुशख़बरी: टिहरी गढ़वाल की तीन बेटियां बनी अधिकारी, रचा इतिहास
Good news: Tehri Garhwal’s three daughters became officers, created history
टिहरी । उतराखंड लोक सेवा आयोग ने जैसे ही सहायक अभियोजन अधिकारी के पदों पर हुई लिखित मुख्य परीक्षा और फिर साक्षात्कार का रिजल्ट घोषित किया तो टिहरी गढ़वाल के लिए गौरवान्नित करने वाली ख़बर सामने आई, टिहरी की तीन बेटियों ने इतिहास रचते हुए यह परीक्षा पास की ओर सहायक अभियोजन अधिकारी बन गई
*कु. आकृति तोमर, कु. हिमानी सेमवाल* *, कु. वर्षा* इन तीनो ने यह परीक्षा पास कर इतिहास रच दिया
*कु. आकृति तोमर के पिता श्री श्याम सिंह तोमर जी टिहरी में जेष्ठ अभियोजन अधिकारी के पद पर तैनात है, माता जी गृहणी है,और जौनसार बावर के मूल निवासी है,
*कु. हिमानी सेमवाल के पिता श्री तेजराम सेमवाल जी जाने माने पत्रकार समाजसेवी है, और माता जी गृहणी है और घनसाली के मूल निवासी है।
कु. वर्षा के पिता श्री संजय जी चम्बा में एक गाड़ियों का वाशिंग सेंटर चलाते है, जबकि माता गृहणी है और चंबा के निवासी है।
इन बेटियों/
(युवा अधिवक्ताओ) की इस उपलब्धि पर जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता आनन्द सिंह बेलवाल, पूर्व अध्यक्ष महावीर प्रसाद उनियाल,ज्योति प्रसाद भट्ट,पूर्व अध्यक्ष शान्ति प्रसाद भट्ट, निवर्तमान शासकीय अधिवक्ता (अपराध) विरेन्द्र सिंह रावत, वरिष्ट अधिवक्ता व पूर्व सचिव जयवीर सिंह रावत, वरिष्ट अधिवक्ता मृदुला जैन,पूर्व सचिव राजपाल सिंह मियां, वरिष्ट अधिवक्ता पराग जैन, रतनपाल, राम स्वरूप जोशी, चंद्रभानु तिवारी,श्रीमती बीना सजवान ,नीरज कौशल, रविंद्र सेमवाल, मनवीर नेगी, कविता भट्ट,आदि अधिवक्ताओं ने खुशी व्यक्त करते हुए इन बेटियों को इनकी कामयाबी पर बधाई देते हुए शुभकामनाए प्रेषित की।