निजी स्वार्थों को छोड़कर देशहित में कार्य करेंः विधायक भरत सिंह रावत

- हिमालय दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन, केदारनाथ प्रसाद का किया गया शुभारंभ
रुद्रप्रयाग । हिमालय दिवस के अवसर पर जिला सभागार में विधायक भरत सिंह चौधरी एवं जिलाधिकारी मंगेश घिल्ड़ियाल ने संगोष्ठी का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर केदारनाथ प्रसाद का भी शुभारम्भ किया गया। हिमालय दिवस की शपथ मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सरोज नैथानी द्वारा दिलाई गयी, जिसके पश्चात राजकीय इन्टर कालेज व राजकीय बालिका इन्टर कालेज के छात्राओं द्वारा स्वागत गान, हिमालय दिवस गीत प्रस्तुत किया गया।
विधायक भरत सिंह चौधरी की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में ’’हिमालय दिवस’’ के अवसर पर पलायन, आजीविका व आपदा पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि हमारे जनपद का विकास कैसे हो और हर व्यक्ति की आय कैंसे बढे, इसके लिये हमे चिंतन करना होगा। कहा जब देश की अर्थ व्यवस्था ठीक रहेगी, तभी प्रदेश भी मजबूत होगें। अपने निजी स्वार्थो को छोडकर देश हित में काम करने होंगे। ऐसी गोष्ठियों में हर व्यक्ति को अपनी बात रखनी चाहिये, ताकि अच्छे विचारों को विकास की कार्य योजना में रखा जा सकें।
जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि हमारे देश व समाज के प्रति जो दायित्व बनते हैं हमें उन दायित्वों का निर्वहन निस्वार्थ रूप से करना होगा। कृषि के साथ-साथ कृषकों की आय बढ़ाने के लिये उद्यान, पशुपालन, मुर्गी पालन, मत्स्य पालन, रेशम, उद्योग व अन्य विभाग के अधिकारियों को तालमेल बनाकर इस क्षेत्र में कार्य करते हुये कृषकों को मजबूत करना होगा। उन्हांने कहा कि किसानों को गेहूं और धान के साथ-साथ मडुवा, चौलाई व सब्जी का उत्पादन भी बढाना होगा, इसके साथ-साथ कृषकों को उद्यान, डेरी, पशुपालन आदि पर भी ध्यान देना होगा। ताकि किसानों की आय वर्ष 2022 तक दोगुनी की जा सकें।
मुख्य विकास अधिकारी डीआर जोशी ने कहा कि इस विचार मंथन से जो भी सकारात्मक चीजे निकलकर आयेंगीं उसे हम अपनी कार्य योजना में शामिल करेंगेंं। संगोष्ठी मे कैलाश गोस्वामी, कैलाश भट्ट, श्रीमती माधुरी नेगी, डॉ. गुरूप्रसाद सती, मनीष मैठाणी, पीयूष शर्मा, नरेन्द्र दत्त सेमवाल, भरत सिंह रावत आदि सहित मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सरोज नैथानी, सभांगीय परिवहन अधिकारी पंकज श्रीवास्तव ने सम्बन्धित जानकारियां पॉवर प्रजेंटेशन के माध्यम से दी। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख ऊखीमठ सन्तलाल शाह, ज्येष्ठ प्रमुख विष्णुकान्त शुक्ला, प्रभारी जिला कार्यालय कलक्ट्रेट देवानन्द, परियोजना निदेशक एन.एस. रावत, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ रमेश सिंह नितवाल, मुख्य कृषि अधिकारी आरपीएस रावत, जिला उद्यान अधिकारी जीएल मखनवाल सहित जनपद स्तरीय अधिकारी व कृषक उपस्थित थे।