Uttarakhand
		
	
	
हल्द्वानी हिंसा : मृतकों की सूची हुई जारी

हल्द्वानी हिंसा : मृतकों की सूची हुई जारी।
जिला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार विगत रात्रि घटना में कुल 05 लोगों की मृत्यु हो गई थी।
जिसमें फईम कुरैशी, जाहिद, मौ0 अनस, शब्बान व प्रकाश कुमार के मृतक के रूप की गई पहचान।
इसके अलावा बेस चिकित्सालय में 07, कृष्णा चिकित्सालय में 03, सुशीला तिवारी चिकित्सालय में 03, तथा बृजलाल चिकित्सालय में 01 घायल का चल रहा है उपचार।
मृतक जाहिद और अनस पिता-पुत्र हैं जो कि हल्द्वानी बनभूलपुरा के निवासी हैं।
 
				

