UTTARAKASHI

सुरंगों से होकर गुजरेगी सड़क गंगोत्री धाम की दूरी होगी 56 किमी कम

सड़क जाम से मिलेगी निजात 
सड़क हादसो पर लगेगी रोक 
देहरादून से भवान और भवान से क्यारदा तक बनेगी टनल
डीएम ने एनएच की फिजीविलिटी रिपोर्ट राज्य और केंद्र सरकार को भेजी
गिरीश गैरोला 
उत्तरकाशी : डीएम उत्तरकाशी डॉ आशीष कुमार की माने तो गंगोत्री धाम की दूरी अब पहले से 56 किमी कम हो सकेगी। एनएच के माध्यम से कराये गए सर्वे मे उत्साहजनक परिणाम आने के बाद डीएम ने राज्य और केंद्र सरकार को सूचना के साथ रिपोर्ट भेज दी है, जिसमे देहरादून के सहत्रधारा से भवान तक और भवान से क्यार्दा तक दो टनल बनाई जानी है।

उत्तराखंड के चार धाम यात्रा मार्ग पर हो रहे सड़क हादसो को देखते हुए अब ये फैसला राहत देने वाला है। दरअसल चार धाम यात्रा के दौरान पहाड़ो की लंबी यात्रा के दौरान पर्यटक जल्दी से जल्दी यात्रा पूरी करके कम समय मे ज्यादा से ज्यादा स्थानो को घूम लेना चाहता है।  किन्तु लंबी दूरी वाले पहाड़ी घुमावदार सड़के जल्दी पहुचने के चक्कर मे हादसे का सबब बनी हुई है।

लिहाजा सड़क चौडीकरण के साथ चार धाम यात्रा मार्ग मे सड़क की दूरी कम करने के भी प्रयास तेज हो गए है, जिसमे टनल का प्रस्ताव मील का पत्थर साबित हो सकता है। टनल बनने से  न तो बर्फवारी सड़क मे बाधित होगी और न पहाड़ी से गिरने वाले मलवे से ही । लिहाजा एनएच द्वारा जो प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है अगर उसे सहमति मिलती है तो चारधाम यात्रियो के लिए सुकून की बात होगी।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »