NATIONAL
त्रुटिपूर्ण सड़कों के कारण हो रही दुर्घटनाओं पर गड़करी हुए सख्त
गलत डिजाइन से सड़क निर्माण के लिए होने वाली दुर्घटनाओं पर नपेंगे अधिकारी और भरेंगे जुर्माना
सड़क हादसे पर लगेगा एक लाख का जुर्माना : केंद्र सरकार की तैयारी
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय इसी महीने के अंत तक या जुलाई के पहले सप्ताह तक जारी कर सकता है अधिसूचना
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
सड़क दुर्घटनाओं में 880 लोगों की हुई मौत : नितिन गड़करी
सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सार्वजनिक समरोहों में इस बात का उल्लेख करते रहे हैं कि सड़क डिजाइन में त्रुटि के कारण बड़ी संख्या में सड़क हादसों में लोगों की मौत हो रही है। उन्होंने कहा कि इस तरह की दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाना अनिवार्य है।
उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि 2016 में नागपुर में त्रुटिपूर्ण डिजाइन के कारण 1100 से अधिक सड़क हादसे व 578 लोगों की मृत्यु हुई है। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार ने नवंबर 2019 में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 (जीटी रोड) के 212 किलोमीटर पर सड़क सुरक्षा अध्ययन किया था।
इसमें तीन साल में त्रुटिपूर्ण डिजाइन के कारण सड़क हादसों में 880 लोगों की मौत व 525 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। लिहाज़ा अब सड़कों के त्रुटिपूर्ण निर्माण पर हमें कड़े कदम उठाने होंगे ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ सके।