DEHRADUNUttarakhandUTTARAKHAND

G20 सम्मेलन संपन्न, चार प्रमुख बीमारियों पर मंथन के बाद लौटे 18 देशों के 51 मेहमान

G20 conference concludes, 51 guests from 18 countries return after brainstorming on four major diseases

सम्मेलन खत्म होने के बाद डेलीगेट्स ने जंगल सफारी कर प्रकृति का भरपूर आनंद लिया। जिसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच मेहमानों को पंतनगर एयरपोर्ट लाया गया।


जहां से लगभग पांच बजे सभी मेहमान दिल्ली के लिए रवाना हो गए।उत्तराखंड के रामनगर में आयोजित तीन दिवसीय जी20 सम्मेलन का गुरुवार को समापन हो गया। वैश्विक महामारी समेत चार प्रमुख बीमारियों पर मंथन के बाद 18 देशों के 51 मेहमान वापस लौट गए। सम्मेलन खत्म होने के बाद डेलीगेट्स ने जंगल सफारी कर प्रकृति का भरपूर आनंद लिया। जिसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच मेहमानों को पंतनगर एयरपोर्ट लाया गया।

बड़ी ख़बर उत्तराखंड: कांग्रेस ने जारी की ज़िला अध्यक्षों की लिस्ट, देखें किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी

जहां से लगभग पांच बजे सभी मेहमान दिल्ली के लिए रवाना हो गए। रामनगर में जी20 सम्मेलन के तहत प्रधान वैज्ञानिक सलाहकारों की बैठक का आयोजन हुआ था। मेहमानों के एयरपोर्ट पहुंचने पर उनका कलाकारों द्वारा ढोल दमाऊ और छोलिया नृत्य से स्वागत किया गया। सूक्ष्म जलपान के बाद लगभग पांच बजे सभी डेलिगेट्स स्पाइस जेट के एंटीआर-90 बंबार्डियर विमान से दिल्ली के लिए रवाना हुए।

हटके खबर: अप्रैल फूल’ पर बन चुकी है सुपर हिट फिल्म, जानें… क्या है कहानी..?

चार मुद्दो पर रहा फोकस
बता दें कि समिट में प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार प्रतिनिधियों ने वर्तमान में आई वैश्विक महामारी सहित चार प्रमुख समस्याओं पर चर्चा की। गोलमेज बैठक में बेहतर रोग नियंत्रण और महामारी की बेहतर तैयारी के लिए ‘वन हेल्थ’ में अवसर, विशिष्ट वैज्ञानिक ज्ञान तक पहुंच का विस्तार करने के लिए वैश्विक प्रयासों का समन्वय, विज्ञान और प्रौद्योगिकी (एसएंडटी) में विविधता, समानता, समावेश और पहुंच की सुविधा तथा समावेशी, सतत और कार्य-उन्मुख वैश्विक विज्ञान और प्रौद्योगिकी नीति संवाद के लिए एक संस्थागत व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई।

Related Articles

Back to top button
Translate »