NATIONAL

एनसीएस पर निशुल्क ऑनलाइन करियर प्रशिक्षण मिलेगा

सॉफ्ट स्किल्स का यह प्रशिक्षण कार्यक्रम व्यक्तित्व विकास में मदद करेगा

लॉकडाउन में एनसीएस ने 76 ऑनलाइन नौकरी मेले लगाए 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
नई दिल्ली। नेशनल करियर सर्विस (एनसीएस) टीसीएस आईओएन के साथ मिलकर निशुल्क ऑनलाइन “करियर प्रशिक्षण कार्यक्रम” का आयोजन करने जा रहा है। सॉफ्ट स्किल्स का यह प्रशिक्षण कार्यक्रम व्यक्तित्व विकास में मदद करने के साथ साथ, उद्योगों की मांग के अनुसार सॉफ्ट स्किल्स के लिए भी प्रशिक्षित करेगा। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम एनसीएस पोर्टल पर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में कराया जाएगा।
श्रम और रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार ने राष्ट्रीय रोजगार सेवाओं को रूपांतरित कर नेशनल करियर सर्विस (एनसीएस) परियोजना को लागू किया है, ताकि ऑनलाइन पोर्टल www.ncs.gov.in के माध्यम से रोजगार संबंधी सभी सेवाओं जैसे कि रोजगार/नौकरी की खोज, करियर परामर्श, व्यावसायिक मार्गदर्शन, कौशल विकास पाठ्यक्रमों, प्रशिक्षुता, इंटर्नशिप आदि की जानकारी प्रदान की जा सके।
एनसीएस पोर्टल पर लगभग एक करोड़ सक्रिय नौकरी खोजने वाले, लगभग 54 हजार नियोक्ता पंजीकृत हैं और लगभग 73 लाख रिक्तियां पोर्टल के माध्यम से संगठित की गई हैं। इसके साथ ही 200 मॉडल करियर केंद्रों (एमसीसी) सहित लगभग 1000 रोजगार कार्यालयों को भी एनसीएस के साथ जोड़ा जा चुका हैं।
इस निशुल्क ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम के अलावा, एनसीएस ने कोविड-19 और लॉकडाउन के परिणामस्वरूप श्रम बाजार की उभरती चुनौतियों को कम करने के लिए कई अन्य सुविधाओं की शुरुआत की हैं। जैसे नौकरी के ऑनलाइन नौकरी मेलों का आयोजन किया जा रहा है। नौकरियां प्रकाशित करने से लेकर उम्मीदवारों के चयन तक की पूर्ण प्रक्रिया पोर्टल से ही पूरी की जा सकेगी। लॉकडाउन में अब तक 76 ऑनलाइन नौकरी मेलों का आयोजन किया जा चुका हैं।
एनसीएस पोर्टल मुख्य पेज पर ही “घर से काम करने वाली नौकरियां और ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम” का एक विशेष लिंक भी बनाया गया है। एचआईआरईएमईई के सहयोग से, नौकरी खोजने वालों के लिए, एनसीएस पोर्टल पर वीडियो प्रोफाइल बनाने की सुविधा भी प्रदान कर रहा है। इस वीडियो प्रोफाइल क्लिप का उपयोग करके नौकरी के इच्छुक लोग नियोक्ताओं को अपनी कार्य क्षमता दिखा सकेंगे। एनसीएस पोर्टल पर उपलब्ध रोजगार संबंधी सभी सुविधाएं निशुल्क हैं।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »