UTTARAKASHI
स्काउट्स गाइड्स उत्तरकाशी के कोविड -19 जन आन्दोलन का द्वितीय चरण की डुंडा से शुरुआत


उत्तरकाशी : कोविड 19 के अनुरुप व्यवहार करने हेतु भारत स्काउट्स व गाइड्स उत्तराखण्ड, जिला- उत्तरकाशी के स्वयं सेवियों के द्वारा चलाया गया जन आन्दोलन के द्वितीय चरण का सुभारम्भ राजकीय इंटर कालेज डुंडा से किया गया। जिसमें ब्लाक के स्काउट और गाइड प्रभारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
जिला संगठन आयुक्त युद्धवीर सिंह राणा के द्वारा कोरोना विषाणु के बारे विस्तार से बताया गया। तथा हाथ धोने की तकनीक ‘सुमन के’ के बारे में बताया गया।
रतन सिंह बिष्ट,गीता राम पैनुली,वीरपुर प्रधान सुनीता नेगी,नीलम बधानी,कोषाध्यक्ष सरोज रमोला,आदि के द्वार विद्यालय के सेवित गाँव में अभियान चलाने की बात कही।Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.