सभी यूपी के जिला मुरादाबाद ग्राम हाथीपुर चिथू निवासी
घायलों को खाई से निकाला अस्पताल में कराया भर्ती
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
मसूरी । मसूरी-कैंपटी हाईवे पर शनिवार दोपहर मुरादाबाद के पर्यटकों की कार खाई में गिरने से एक ही परिवार चार लोगों की (पति-पत्नी और दो बच्चे) मौत हो गई, जबकि दूसरे परिवार के पांच लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी लोग उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के रहने वाले हैं और ये सभी लोग मसूरी घूमने आये हुए थे।
पुलिस के अनुसार, दुर्घटना दोपहर करीब 12 बजे की है। यूपी के पर्यटक कार (यूपी 21 बीएस 1021) से कैंपटी फाल से वापस मसूरी आ रहे थे। इसी दौरान मसूरी-कैंपटी हाईवे पर वाइल्ड फ्लावर होटल के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।
हादसे में चार पर्यटकों की मौत हो गई, जिसमें दो महिला, एक पुरूष और एक बच्ची शामिल हैं, वहीं पांच लोग घायल हो गए। सूचना पर पुलिस प्रशासन की टीम और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। घायलों को खाई से निकाला गया और अस्पताल में भर्ती कराया है। सभी यूपी के रहने वाले बताए जा रहे हैं। वहीं, सड़क किनारे स्थित खोखा संचालक सोहन पंवार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कार चालक बहुत तेज़ी में था, लेकिन मोड़ नहीं काट पाया और खाई में जा गिरा।
मृतकों में असद (10 वर्ष) पुत्र रिहान, अनंस (10 वर्ष) पुत्र रिहान, आहिशा (28 वर्ष) पत्नी रिहान और रिहान (35 वर्ष) पुत्र मुशर्रफ सभी निवासी ग्राम हाथीपुर चिथू, जिला मुरादाबाद (यूपी)।
जबकि घायलों में अर्स (10 वर्ष) पुत्र अर्शद, आहद ( 04 वर्ष) पुत्र अर्शद, अलीजा (03 वर्ष) पुत्री अर्शद, यासमीन (30 वर्ष) पानी अर्शद और अर्शद (35 वर्ष) सभी निवासी ग्राम नानकाड़ जिला मुरादाबाद यूपी।