CAPITALNATIONALTOURISMUTTARAKHAND

दोनों देशों के बीच पुल की रखी गई नींव, सीएम ने किया शिलान्यास………

बता दे की धामी ने धारचूला के मल्ला छारछुम में भारत-नेपाल के बीच काली नदी पर प्रस्तावित 110 मीटर स्पान डबल लेन मोटर पुल का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि इस पुल के बनने से भारत और नेपाल के बीच आवागमन सुगम होगा। इससे दोनों देशों के बीच रोटी-बेटी के संबंध और अधिक मजबूत होंगे। उन्होंने कहा कि यह पुल एक साल के अंदर बनकर तैयार हो जाएगा।

जिस समय छारछुम में प्रस्तावित मोटर पुल का शिलान्यास मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया ठीक उसी समय नेपाल में वहां के वाणिज्य मंत्री दिलेंद्र प्रसाद बडू ने भी शिलान्यास किया। शिलान्यास के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नेपाल के वाणिज्य मंत्री दिलेंद्र प्रसाद बडू को फोन पर बधाई दी।  

तो मुख्यमंत्री ने कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को पुल का निर्माण गुणवत्ता के साथ तेजी से करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस काली नदी के किनारे पैदा होकर उन्हें बड़ा होने का सौभाग्य मिला है उस नदी पर बन रहे पुल की स्वीकृति भी उनके हाथों से ही हुई है। यह पुल 32 करोड़ 98 लाख 40 हजार की लागत से बनना है। 

 

भारत-नेपाल के बीच यह दूसरा पुल

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारत-नेपाल के बीच गड्ढा चौकी के बाद छारछुम में दूसरा मोटर पुल बनने को ऐतिहासिक बताया। कहा कि भारत-नेपाल के बीच नदी पर बनने वाला यह पुल उत्तराखंड में दूसरा पुल होगा। इस पुल पर छोटे-बड़े सभी प्रकार के वाहन चल सकेंगे।

 

Related Articles

Back to top button
Translate »