UTTARAKHAND

एम्स ऋषिकेश में भर्ती पूर्व केंद्रीय मंत्री बची सिंह रावत का निधन

बची सिंह रावत के निधन पर सीएम तीरथ सिंह रावत सहित पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत समेत विभिन्न नेताओं ने शोक जताया

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

देहरादून । पूर्व केंद्रीय मंत्री और उत्तराखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बची सिंह रावत का रविवार को निधन हो गया। उनका एम्स ऋषिकेश में इलाज चल रहा था।  
शनिवार रात को उन्हें फेफड़ों में संक्रमण होने के कारण हल्द्वानी से हेलीकॉप्टर द्वारा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था। रविवार रात उनकी हालत अचानक और बिगड़ गई। रात करीब 8.47 बजे उनका निधन हो गया।

गौरतलब है कि पूर्व मंत्री बच्ची सिंह रावत जी को हेली एम्बुलेंस के माध्यम से हल्द्वानी से एम्स ऋषिकेश लाया गया था। यहां उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि वह फेफड़ों में गंभीर संक्रमण (क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिसीस) से ग्रसित थे। एम्स आईपीडी में संस्थान के पल्मोनरी मेडिसिन व जनरल मेडिसिन विभाग के चिकित्सकों द्वारा उनका उपचार किया जा रहा था। जहां इलाज के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा । चिकित्सको ने उन्हें सीपीआर दिया किन्तु रात 8.47 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मृत्यु के बाद उनका कोविड सैंपल लिया है, जिसकी सुबह तक रिपोर्ट प्राप्त हो जाएगी ।

शनिवार को जब उन्हें लाया गया था तो उनकी कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव थी। लेकिन एम्स में उनकी दोबारा कोरोना की जांच की गई, जिसमें वे संक्रमित पाए गए थे। उनके निधन की खबर सुनते ही प्रदेश भाजपा में शोक की लहर दौड़ गई। बची सिंह रावत के निधन पर सीएम तीरथ सिंह रावत समेत विभिन्न नेताओं ने शोक जताया। सांसद अजय भट्ट ने बचदा के निधन पर गहरा दुख जताते हुए इसे राज्य के लिए एक बड़ी क्षति बताया।

उन्होंने कहा कि बची सिंह ने कई दशकों तक उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की राजनीति में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई है। हमने उनके बहुत कुछ सीखा है। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में भाजपा उनके परिवार के साथ खड़ी है। उत्तराखंड की राजनीति में बचदा हमेशा याद किए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button
Translate »