Uttar Pradesh
पूर्व डीजीपी एनसी अस्थाना ने शेयर की प्रयागराज हिंसा की तस्वीर सांझा
पूर्व डीजीपी एनसी अस्थाना ने प्रयागराज की एक तस्वीर सांझा करते हुए लिखा कि यह कोई लोकनृत्य नहीं बल्कि वह डांस है जो पुलिस अपनी लाठी से करवा रही है। उन्होंने आगे कहा कि, “कुछ लिब्बू विलाप कर रहे हैं कि राँची में पुलिस ने दो प्राणियों को गोली मार दी। अरे, भैया, पुलिस गोली नहीं तो क्या *** मारेगी? अब वैसा कर दे तो बेवजह पुलिस के चरित्र पर आक्षेप होगा। इसीलिए गोली से संतुष्ट रहें। इसे स्पष्ट रूप से समझ लीजिए। उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।