DEHRADUNUTTARAKHAND

पूर्व सीएम हरीश रावत ने भाजपा पर लगाए आरोप, थाने पहुंचकर दर्ज कराई एफआईआर

रील पर विवाद…

पूर्व सीएम हरीश रावत ने भाजपा पर लगाए आरोप, थाने पहुंचकर दर्ज कराई एफआईआर

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की बीते दिनों मुस्लिम समुदाय से संबंधित एक रील वायरल हुई। जिसके बाद उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाए हैं

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के अुसार, दोपहर 12:45 बजे नेहरू कॉलोनी थाने पहुंचे थे। उनके साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे। वे भाजपा पर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाकर नारेबाजी से आक्रोश जताते नजर आए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को चेतावनी दी कि एक घंटे के भीतर यदि उनकी प्राथमिकी दर्ज नहीं होती है तो वह थाने में ही डटे रहेंगे। उन्होंने थाने पर धरना दे दिया।

बाद में बयान दिया कि यदि पूर्व मुख्यमंत्री को प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए घंटे इंतजार करना पड़ रहा है तो सामान्य व्यक्ति की भाजपा के राज्य में क्या स्थिति होगी। बाद में पुलिस ने उनकी प्राथमिकी दर्ज करके कॉपी सौंप दी। पूर्व मुख्यमंत्री ने शाम को प्राथमिकी की कॉपी जिला एसएसपी और एसटीएफ एसएसपी के कार्यालय में देकर शीघ्र कानूनी कार्रवाई का अनुरोध किया।
विपक्ष की एकजुटता


इसी बहाने कांग्रेस ने एकजुटता दिखाते हुए यह संदेश देने की कोशिश की है कि वे अपने खिलाफ दुष्प्रचार का जवाब कानून के साथ-साथ सड़क पर भी देंगे। थाने में तहरीर देते समय रावत के साथ कांग्रेस व अन्य दलों के कई वरिष्ठ चेहरे मौजूद रहे। इनमें विधायक ममता राकेश, रवि बहादुर, फुरकान अहमद, अनुपमा रावत और महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला मुख्य रूप से शामिल थीं। वहीं, इंडिया गठबंधन से कामरेड समर भंडारी, कामरेड इंद्रेश मैखूरी, कामरेड जगदीश कुकरेती आदि उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »