Uttar Pradesh
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात साथ में हंस फाउंडेशन के माता मंगला और भोले जी महाराज भी रहे मौजूद

देवभूमि मीडिया ब्यूरो। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की साथ में हंस फाउंडेशन के माता मंगला और भोले जी महाराज भी मौजूद रहे इसकी जानकारी खुद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने फेसबुक पेज के माध्यम से दी
गुरुवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हंस फाउंडेशन के प्रेरणास्रोत माताश्री मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज जी ने शिष्टाचार भेंट कर उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड में हंस फाउंडेशन द्वारा सामाजिक,धार्मिक एवं सेवा पटल पर किए जा रहे कार्यों पर चर्चा की,साथ ही भविष्य में उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य-शिक्षा,महिला सशक्तीकरण, ग्राम्य विकास,कृषक कल्याण,पेयजल सहित अन्य सेवाओं का विस्तार करने को लेकर सीएम योगी से विचार-विमर्श किया
इस दौरान माताश्री मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज जी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेंट स्वरूप भगवान बद्रीनाथ एवं बाबा केदारनाथ जी का काष्ठ कला से निर्मित मंदिर प्रदान किया।
माताश्री मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज के लखनऊ आगमन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माता मंगला जी एवं श्री भोले जी को रामायण,हनुमान चालीसा और एक सिक्का अयोध्या के ‘प्रसाद’ (पवित्र भेंट) प्रदान कर सम्मानित किया।





