POLITICS

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ करेंगे पदयात्रा

रावत ने पट़टा और कब्जाधारकों को वर्ष 2004 के सर्किल रेट पर मालिकान हक देने के फैसले पर भी उठाया सवाल 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
देहरादून : कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सीएम हरीश रावत शनिवार को हरिद्वार के रोशनाबाद सिडकुल क्षेत्र में पदयात्रा करेंगे। यह पदयात्रा बढ़ती बेरोजगारी के मुद्दे पर होगी।
किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुशील राठी ने बताया कि शनिवार सुबह साढे दस बजे से पदयात्रा दवा चौक, हीरो कंपनी, एंकर, आईटीसी होते हुए वापस कार्यक्रम स्थल पर समाप्त होगी। कहा कि दो करोड़ रोजगार हर साल देने का वादा करने वाली सरकार में रोज रोजगार छीना जा रहा है। 
दूसरी तरफ, पूर्व सीएम हरीश रावत ने पट़टा और कब्जाधारकों को वर्ष 2004 के सर्किल रेट पर मालिकान हक देने के फैसले पर भी सवाल उठाया है। रावत ने कहा कि वर्ष 2016 में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने यह फैसला ले लिया था, जिसे अब भाजपा अपना निर्णय बताकर प्रचार ार रही है।
उन्होंने कहा बेरोज़गारों के हजारों आवेदन रोज़गार पाने के लिए तमाम विभागों में लंबित हैं। सरकार उन्हें निपटाने में रूचि नहीं ले रही है। केवल राजनीतिक लाभ लेने के लिए फैसले किए जा रहे हैं। रावत ने सीएम से अपील की कि सभी लंबित आवेदनों को एक तय समय सीमा के भीतर निस्तारित किया जाए।

Related Articles

Back to top button
Translate »