बसपा के पूर्व विधायक मोहम्मद शहजाद ने तीसरी बार ज्वाइन की बसपा
- कई जिला पंचायत सदस्यों सहित अन्य ने ली बसपा की सदस्यता
हरिद्वार : बसपा के पूर्व विधायक मोहम्मद शहजाद ने एक बार और बसपा का दामन थाम लिया है। तीसरी बार बसपा में शामिल होने वाले मोहम्मद शहजाद को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप बालियान ने उनकी समर्थकों के साथ पार्टी में शामिल किया ।पूर्व विधायक मोहम्मद शहजाद लगभग 25 महीने पहले पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते बसपा से निष्कासित किये गए थे उनके साथ उनके भाई और भाभी को भी पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में बसपा बाहर का रास्ता दिखाया गया था।
सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष बालियान ने पूर्व विधायक को लोकसभा हरिद्वार का जोन इंचार्ज बनाने की भी घोषणा भी की। वहीँ कांग्रेसी दिग्गज चौधरी राजेंद्र सिंह को हराकर जिला पंचायत सदस्य बने चौधरी विजेंद्र सिंह ने भी आज बहुजन समाज पार्टी का दामन थाम लिया। प्रदेश अध्यक्ष ने मंच से ही इस बारे में भी एलान किया।
हरिद्वार रोड स्थित एक बैंक्वेट हाल में आयोजित एक कार्यक्रम में बसपा प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप बालियान ने माला पहनाकर पूर्व विधायक शहजाद को पार्टी की सदस्यता दिलाई। प्रदेश अध्यक्ष ने मंच से ही शहजाद के भाई एवं जिपं सदस्य सत्तार अली के अलावा चार अन्य जिपं सदस्यों निसार अहमद, अजहर हसन, अदनान खान, अंजुम बेगम बसपा में शामिल करने की घोषणा की।
पूर्व विधायक मोहम्मद शहजाद के साथ प्रधान ऋषिपाल, प्रधान इस्लाम, प्रधान आबिद अली, यूनुस अली, प्रधान महमूद, प्रधान मनोज, प्रधान गुरुमुख, प्रधान विजय, चौधरी आजाद, डॉ. जमशेद, आरूफ, मांगेराम, दिनेश सैनी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य आजाद, प्रधान सादिक, प्रधान अशरफ, बीडीसी कुरबान, प्रधान इकबाल, प्रधान तालिब, मुंतजीर, हाफिज इमरान, मुनेश कुमार, सोनेंद्र कुमार, अनूप सिंह, यामीन मुखिया, जुल्फकार को उनके समर्थकों के साथ बसपा की सदस्य्ता ली ।
गौरतलब हो कि वर्ष 2000 में जिपं सदस्य बने। वर्ष 2002 और 2007 में बहादराबाद विस सीट से बसपा के टिकट पर विधायक बने। वर्ष 2009 में हरिद्वार सीट से बसपा प्रत्याशी के रूप में लोकसभा, वर्ष 2012 में पिरान कलियर विधानसभा सीट से बसपा के टिकट पर और वर्ष 2017 में इसी सीट से निर्दलीय चुनाव लड़े लेकिन जीत नहीं सके। वे पहले 2014 में बसपा से निकाले गए और वर्ष 2015 में वापसी हुई। लेकिन जिपं अध्यक्ष के चुनाव के बाद फिर से निकाल दिए गए थे।