देहरादून : वास्ध्येय एसबी फाउंडेशन की ओर से नगर निगम के टाउन हॉल में सोमवार को नटराजा डांस कंपटीशन सीजन -4 का आयोजन किया गया विभिन्न आयु वर्ग में प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक डांस की प्रस्तुति दी सभी का मन मोहा।
सोमवार को डांस कंपटीशन में देहरादून की युवाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। अंडर-8, अंडर-12, अंडर-16 के प्रतिभागियों ने डांस के जरिए जज और दर्शकों का दिल जीता। राहुल ने ऐसा देखा नही, प्रीतम ने मैं तेरा हाय जबरफेन हो गया, प्रदीप ने मैं कोई ऐसा गीत गाऊं, रितेश ने मुंडिया तू बच के रही गीत पर शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी।
संस्था के अध्यक्ष राघवानंद शर्मा, सचिव दीपा बछेती ने बताया कि प्रथम 9 प्रतिभागियों को 2100 जबकि तृतीय नौ प्रतिभागियों को 1100 का नकद पुरस्कार ओर स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा संस्था की ओर से 5 साल के सफल कार्यकाल पूरा करने वाले गुरु वीना अग्रवाल, सोनल वर्मा, संध्या, विपिन गौड़ और दुर्गा थापा को सम्मनित किया गया।
कार्यक्रम में रविंद्र जुगरान, जोगिंदर सिंह पुंडीर, सुशीला बलूनी,बी चार्ल्स,रमा गोयल, रजनी सिन्हा, मीरा कठैत, अनिल वर्मा,राम गोपाल वर्मा,प्रभात, मोनिका वर्मा, संजय धीमान, निर्मला, शुभम, अभिनव, अनुभव, शिवानी आदि मौजूद रहे।
निर्णायक की भूमिका माधुरी भट्टाचार्य, निर्मला शर्मा औऱ सावन रघुवंशी ने निभाई। देर रात को प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा की जाएगी। जिसमे मुख्य अतिथि सांसद डा.रमेश पोखरियाल निशंक ,आनंदी सुंदरियाल, केबिनेट मंत्री प्रकाश पंत को आमंत्रित किया गया है।