UTTARAKHAND

वन मंत्री से मिला वन दरोगा भर्ती प्रतिनिधि मंडल,जानते है पूरी खबर

देवभूमि मीडिया ब्यूरो–  वन मंत्री सुबोध उनियाल के कार्यालय पर कांग्रेस नेता व सामाजिक कार्यकर्ता अभिनव थापर के नेतृत्व में वन दरोगा भर्ती के प्रतिनिति मंडल ने मिलकर अपना पक्ष रखा।  वन मंत्री सुबोध उनियाल ने अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया और कहा कि इस पर वह मुख्यमंत्री जी से इस संबंध में वार्ता करेंगे और न्याय संगत जो भी निर्णय होगा उसे छात्रहित में लिया जाएगा।

वन मंत्री ने कहा की हताश होने की जरूरत नही है जो होगा,छात्रों के भविष्य के लिए अच्छा होगा अभिनव थापर ने कहा कि मेरिट उम्मीदवार के साथ न्याय होना चाहिए और पृथक्करण का नियम इसमें हो सकता है और ये कार्य  UKSSSC का है किंतु उन्होंने इसको एकतरफा निरस्त कर दिया और इसको पुर्नविचार कर दोबारा जांच होनी चाहिए।

 इस दौरान अभिनव थापर के नेतृत्व में वन मंत्री सुबोध उनियाल को मिलने वाले वन दरोगा भर्ती प्रकरण के प्रतिनिधी मंडल में मनोज शर्मा, अभिषेक सजवान, गौरव भट्ट, कुणाल किशोर, इप्सा भट्ट, प्रतिभा मैखुरी, परिसी थपलियाल, वर्णिका नौटियाल, योगेश सती, संजय सिंह रावत आदि अभ्यर्थी शामिल रहे।

 

Related Articles

Back to top button
Translate »