UttarakhandUTTARAKHAND

आग से बचाव के लिए वन निगम तैयार! अधिकारियों-कर्मचारियों को दी जानकारी

Forest Corporation ready for fire rescue! Information given to officers-employees

रिपोर्टर- गौरव गुप्ता -लालकुआं: 15 फरवरी से उत्तराखंड में फायर सीजन शुरू होने जा रहा है ऐसे में वन विकास निगम के लकड़ी डिपो को आग से बचाने के लिए वन विकास निगम पुरी तरह से तैयार है! इसी को लेकर आज वन विकास निगम हल्द्वानी के डीएसएम अनिल कुमार कि अगुवाई में क्षेत्र के सभी डिपो इंचार्जों ने क्षेत्र के डिपो संख्या एक में मॉक ड्रिल का प्रदर्शन किया साथ ही आग से बचाव के संबंध में मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को विस्तार से जानकारी दी।

गैरसैण को लेकर धामी सरकार लेने जा रही बड़ा फैसला

बताते चलें कि फायर सीजन को देखते हुए लालकुआं के कार रोड़ शहीद स्मारक स्थित वन विकास निगम के डिपो संख्या एक के परिसर में आग से बचाव के विभिन्न उपायों पर विस्तार से चर्चा कि गई। इस दौरान वन विकास निगम हल्द्वानी के डीएसएम अनिल कुमार कि अगुवाई में वन निगम कि टीम ने परिसर में लगे फायर सेफ्टी उपकरणों का सही तरीके से जांच कि जिसके बाद सभी कर्मचारियों को एकत्र कर मॉक ड्रिल शुरू किया गया।

इस दौरान कर्मचारियों को आग को पानी एवं अन्य उपकरणों से बुझाकर दिखलाया ।इस मौके पर वन विकास निगम हल्द्वानी के डीएसएम अनिल कुमार ने बताया कि फायर सीजन को देखते हुए सभी लकड़ी डिपो में मॉक ड्रिल का प्रदर्शन किया जा रहा है जो आगे भी जारी रहेगा उन्होंने कहा कि वन विकास निगम लकड़ी डिपो में आग सहित अन्य आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है उन्होंने कहा कि जिसकी तैयारी कर ली गई है।

इस अवसर पर डीएसएम हल्द्वानी अनिल कुमार, डिपो अधिकारी नंदलाल, डिपो अधिकारी नवीन चंद्र सती, डिपो अधिकारी मोहन चंद्र जोशी, डिपो अधिकारी ललित मोहन जोशी, डिपो अधिकारी चंदन सिंह राणा, डिपो अधिकारी ओमप्रकाश कुंवर, नरेश कुमार, गौरव कुमार डूंगराकोटी, नंदन सिंह बिष्ट, पान सिंह बिष्ट, प्रकाश चंद्र बमेंठा, भुवन चंद्र चौबे, प्रकाश चंद्र जोशी, ललित चंद्र जोशी, मंगल सिंह राणा, दलीप सिंह बिष्ट, हरीश चंद्र पाठक, बसंती देवी, प्रकाश जोशी, रूप चंद्र, जीवन सिंह बिष्ट, शिवम कनवाल, पंकज आर्य, शुभम कुमार, आनंद सिंह, दीपक सिंह, अक्षय कुमार, पंकज उपाध्याय सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button
Translate »