PAURI GARHWAL

वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कोटद्वार में किया दो पुलों का शिलान्यास

अब तक आचार संहिता के कारण विकास कार्यो की गति धीमी रही है परंतु अब सारे विकास कार्यों द्रुत गति से दोड़ेगे : डॉ. रावत 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

कोटद्वार : वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत जी द्वारा कोटद्वार में सिद्वबली-लालपुर-कण्वाश्रम मार्ग पर सूखरो तथा ग्वालगड़ नाले में क्रमशः 90 तथा 30 मीटर स्पान पुल के निर्माण कार्य का शिलान्यास कर निर्माणकार्यों का शुभारम्भ किया।

गौरतलब हो कि सूखरो नदी ध्रुवपुर कोटद्वार के पास सूखरो में रु. 4.82 करोड़ की लागत का 90 मीटर स्पान तथा ग्वालगढ में रु. 1.82 करोड़ की लागत के दो पुलो का निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जा रहा है।

इस अवसर पर  मंत्री डॉ हरक सिंह रावत जी ने कहा कि प्रदेश में वर्षभर से नगर निगम, लोकसभा तथा पंचायत चुनाव की आचार संहिता के कारण विकास कार्यो की गति धीमी रही है परंतु अब सारे विकास कार्यों द्रुत गति से दोड़ेगे। जल्द ही इन विकास कार्यों को युद्ध स्तर पर पूर्ण कर आने वाले 6 माह के भीतर जनता को समर्पित किया जाएगा।

उन्होंने कहा  17 दिसम्बर को दिल्ली में होने जा रही नेशनल वाइल्ड लाइफ बोर्ड की बैठक में स्वयं प्रतिभाग किया जाएगा, जिसमे केंद्रीय वन मंत्री जी से वार्ता कर लालढांग- चिल्लरखाल मार्ग के प्रकरण को निस्तारित करने का अनुरोध करेंगे।

Related Articles

Back to top button
Translate »