गुरुवार को कोर्ट में किया था पेश। प्रदेश के पहले आईएएस को हुई जेल
देहरादून। अपने रिटायरमेंट तीस जून से एक हफ्ते पहले को आईएएस रामविलास यादव को सुद्धोवाला जेल भेज दिया गया।
आय से पांच सौ गुना अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार आईएएस रामविलास यादव को गुरुवार की शाम न्यायालय में पेश किया । कोर्ट में पेशी के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया । जल्द ही विजिलेंस आईएएस रामविलास यादव की पुलिस कस्टडी रिमांड के लिए न्यायालय में प्रार्थनापत्र देगी।
मिली जानकारी के मुताबिक विजिलेंस की गिरफ्तारी के बाद यादव को गुरुवार की शाम साढ़े पांच बजे विजिलेंस कोर्ट में पेश किया गया। यादव के वकीलों ने ज्यूडिशियल कस्टडी रिमांड (न्यायिक अभिरक्षा) का विरोध किया। लेकिन, विजिलेंस की ओर से पेश दस्तावेजों के आधार पर कोर्ट ने आईएएस रामविलास यादव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। न्यायालय परिसर से हिरासत में लेकर उन्हें सुद्धोवाला जेल ले जाया गया। शाम करीब साढ़े सात बजे आईएएस रामविलास यादव को जेल में दाखिल किया गया।
आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में फंसे रामविलास यादव बुधवार को विजिलेंस के सामने पेश हुए थे। गुरुवार की रात सवा दो बजे रामविलास यादव को गिरफ्तार कर लिया। डायरेक्टर विजिलेंस ने बताया कि जल्द ही उनकी पत्नी कुसुम विलास यादव से पूछताछ की जाएगी।
उत्तराखंड में पहली बार कोई आईएएस गया जेल
उत्तराखंड के 22 वर्षों के इतिहास में कई आईएएस व पीसीएस अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे लेकिन आज आईएएस गिरफ्तार हुआ और जेल भेज दिया गया। इससे पहले पूर्व सीएम तिवारी शासन में एक पूर्व आईएएस लाम्बा पटवारी भर्ती घोटाले में भ्रष्टाचार के आरोप में बर्खास्त किए गए थे।