CRIME

चार अलग -अलग जगह हुई सड़क दुर्घटनाओं में पांच की मौत, छह लोग घायल

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून : उत्तराखंड में सोमवार को चार जगह अलग -अलग सड़क हादसे हुए । इन दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हो गए।

पहली दुर्घटना पौड़ी जिले के थाना क्षेत्र थलीसैंण के अंतर्गत हुई। रामनगर थलीसैंण की ओर आ रहा एक पिकअप वाहन पूर्वी नयार नदी में समा गया। घटना में दो लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल को सीएचसी थलीसैंण में भर्ती कराया गया हैं। फिलहाल तीनों मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।

दूसरी दुर्घटना में जसपुर इलाके में दो की मौत हो गई। मृतकों का नाम सैफू (22) और मो. राशिद (26) पुत्र मो. हनीफ निवासी मोहल्ला चौहान हैं। बताया गया कि दोनों सोमवार अलसुबह सुबह 4:00 बजे पिकअप गाड़ी से खराड़ी जा रहे थे। तभी वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। दुर्घटना में दोनों की मौत हो गई।  

तीसरी दुर्घटना भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में रातीघाट में हुए बाइक हादसे में सूरज सिंह मेहरा (21) पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी हल्द्वानी नारायण कॉलोनी की मौत हो गयी। युवक हल्द्वानी के आम्रपाली में बीबीए तृतीय वर्ष का छात्र था। मृतक हल्द्वानी से रानीखेत अपनी पल्सर बाइक से जा रहा था।

चौथी दुर्घटना भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई जहाँ  हल्द्वानी से जागेश्वर रही एक कार ने सड़क किनारे खड़े रामगाढ़ स्थित लघु विद्युत परियोजना में कार्यरत विनोद पांडे को टक्कर मार दी। हादसे में विनोद पांडे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सीएचसी गरमपानी में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। हादसे में कार सड़क से 20 मीटर नीचे जा गिरी। कार सवार चार लोग गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के रहने वाले मामूली घायल हुए हैं।

Related Articles

Back to top button
Translate »