उत्तराखंड में डेल्टा प्लस वेरियंट की दस्तक, 27 साल का युवक ग्रसित
उत्तराखंड में कोविड वायरस के बाद अब डेल्टा प्लस वेरियंट ने भी अपनी दस्तक दे दी है। उधमसिंहनगर जिले के दिनेशपुर में पहला मामला सामने आया है। सीएमओ डॉ, डी.एस.पंचपाल ने बताया कि एक 27 साल का युवक उत्तरप्रदेश से अपने घर 21 मई को लौटा था और उसी दिन कोविड टैस्ट के लिए उसका भी सैंपल लिया गया था जिसमें युवक कोविड पॉजिटिव पाया गया। जिसके बाद उसको होम आईसुलैशन में रखा गया था। 17 जून को सीक्वेंस सैंपलिंग के लिए युवक का सैंपल दोबारा लिया गया जिसकी रिपोर्ट आज मिली। जिसमें युवक डेल्टा प्लस वेरियंट से ग्रसित निकला। विभाग ने खबर मिलते ही व्यक्ति के गांव जाकर 40 लोगों के एतिहात के तौर पर सैंपल लिए हैं और उस एरिया को कंटेंटमैंट जोन बना दिया गया है। हालांकि सीएमओ का कहना है कि युवक फिलहाल स्वस्थ हालत में है। वहीं स्वास्थ्य सचिव पंकज पाण्डें ने सुप्रीमकोर्ट में एक सवाल—जवाब के दौरान भी बताया था कि उत्तराखंड राज्य में भी डेल्टा प्लस पहुंच चुका है। आपको बता दें कि कुुंभ में फर्जी कोरोना टेस्टिंग मामले के बाद चारधाम यात्रा में हाईकोर्ट द्वारा लगाई गई रोक के मामले में बीते मंगलवार को राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट गई थी।