UDHAM SINGH NAGARUTTARAKHAND

उत्तराखंड में डेल्टा प्लस वेरियंट की दस्तक, 27 साल का युवक ग्रसित

उत्तराखंड में कोविड वायरस के बाद अब डेल्टा प्लस वेरियंट ने भी अपनी दस्तक दे दी है। उधमसिंहनगर जिले के दिनेशपुर में पहला मामला सामने आया है। सीएमओ डॉ, डी.एस.पंचपाल ने बताया कि एक 27 साल का युवक उत्तरप्रदेश से अपने घर 21 मई को लौटा था और उसी दिन कोविड टैस्ट के लिए उसका भी सैंपल लिया गया था जिसमें युवक कोविड पॉजिटिव पाया गया। जिसके बाद उसको होम आईसुलैशन में रखा गया था। 17 जून को सीक्वेंस सैंपलिंग के लिए युवक का सैंपल दोबारा लिया गया जिसकी रिपोर्ट आज मिली। जिसमें युवक डेल्टा प्लस वेरियंट से ग्रसित निकला। विभाग ने खबर मिलते ही व्यक्ति के गांव जाकर 40 लोगों के एतिहात के तौर पर सैंपल लिए हैं और उस एरिया को कंटेंटमैंट जोन बना दिया गया है। हालांकि सीएमओ का कहना है कि युवक फिलहाल स्वस्थ हालत में है। वहीं स्वास्थ्य सचिव पंकज पाण्डें ने सुप्रीमकोर्ट में एक सवाल—जवाब के दौरान भी बताया था कि उत्तराखंड राज्य में भी डेल्टा प्लस पहुंच चुका है। आपको बता दें कि कुुंभ में फर्जी कोरोना टेस्टिंग मामले के बाद चारधाम यात्रा में हाईकोर्ट द्वारा लगाई गई रोक के मामले में बीते मंगलवार को राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट गई थी।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »