बदमाशों द्वारा फायर की कोशिश, गोली न चलने से बची कारोबारी की जान

- पुलिस दोनों बदमाशों को तलाशी में जुटी
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
हल्द्वानी : नगर के आबकारी कार्यालय के सामने दिनदहाड़े फायरिंग की कोशिश की वारदात से तब सनसनी मच मच गयी जब वह आबकारी कार्यालय के बाहर खडी अपनी चार से कुछ कागजात निकाल रहा था। गनीमत तो यह रही कि तमंचे से फायर मिस होने से कारोबारी की जान बच गई। शराब कारोबारी पर बाइक सवार बदमाशों ने तब फायर झोंकने की कोशिश में नाकाम होने के बाद हमलावर रेलवे बाजार की ओर फरार हो गए। जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
गौरतलब हो कि गोरा पड़ाव में रहे वाले ललित रौतेला शराब कारोबारी हैं। वे इस बार मंडी, हल्दूचौड़ और लालकुआ देसी शराब की दुकान लेने की तैयारी कर रहे हैं। इसी सिलसिले में बुधवार सुबह करीब पौने 11 बजे जब वे रेलवे बाजार स्थित आबकारी आफिस पहुँचे और कार से बाहर उतर कर जब ललित पिछली सीट से कुछ सामान निकाल रहे थे। इसी दौरान राम मंदिर की ओर से हेलमेट पहने दो युवक उनके पीछे आकर रुक गए। पीछे बैठे बदमाश ने तमंचा निकाला ही था तो कुछ आभास होते ही ललित मुड़ गए। बदमाश ने ललित रौतेला के शरीर से तमंचा सटाकर ट्रिगर दबा दिया। लेकिन फायर मिस होने से ललित की जान बच गए। फायर मिस होते देख दोनों बदमाश बाइक से रेलवे बाजार की ओर भाग गए।
इस दौरान ललित ने भी तुरंत संभलकर अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकली और बदमाशों के पीछे भागे। लेकिन उनके रेलवे बाजार तक पहुँचने से पहले ही बदमाश केमू बस स्टेशन की ओर भाग गए थे। इसके बाद ललित की ने घटना की शिकायत बनभूलपुरा थाने में दी। थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत ने बताया कि दोनों बदमाशों को तलाशा जा रहा है।